Thursday, 14 February 2019

रक्तदान महादान शिविर

💉💉💉💉💉💉💉💉💉💉💉 *🙏रक्तदान महादान🙏* *आज 14 फरवरी मातृ - पितृ पूजन के दिवस के शुभ अवसर पर छात्र युवा मंच परिवार के मुख्या माननीय श्री नागेश यदु जी के नेतृत्व में आज आशीर्वाद कंप्यूटर इंस्टीट्यूट ग्राम घुमका में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है ।* *जिसमें युवाओं ने अपने मां बाप के दिये हुए संस्कार को आलोकित करते हुए , समाज में गंदगी फैलाने वाले संस्कृति को बहिष्कृत कर सच्चे व अच्छे संतान होने फ़र्ज़ निभते हुए युवाओं ने किया रकतदान* . 🙏🙏 *प्रवीण मारकण्डे* *जिला मीडिया प्रभारी* सोमनी क्षेत्र सदस्यता प्रभारी* *छात्र युवा मंच* *राजनांदगांव छत्तीसगढ़*

Monday, 11 February 2019

आमंत्रण

*🙏आमंत्रण🙏* *छात्र युवा मंच परिवार के सभी पदाधिकारी अभियान प्रभारी और सभी सदस्यों को सादर आमंत्रण* *प्रति वर्ष की तरह इस भी हमारे गांव सोमनी में मेलें का आयोजन किया गया जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं* 🙏🙏 *प्रवीण मारकण्डे* *जिला मीडिया प्रभारी* *सोमनी क्षेत्र सदस्यता प्रभारी* *छात्र युवा मंच* *राजनांदगांव छत्तीसगढ़*

Wednesday, 6 February 2019

🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩 *रक्तदान कर मनाएंगे जिला उपाध्यक्ष श्री उकेश साहू जी आ जन्मदिन* 🌹🌹🌹🌷 *छात्र युवा मंच परिवार के जिला उपाध्यक्ष भाई उकेश साहू जी के जन्मदिन के अवसर पर आज वार्ड क्रमांक 49 मोहड़ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।* *भाई उकेश साहू जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं* *आप भी अपने जीवन को सार्थक बनाये, मानव हित मे कार्य कर* *जन्मदिन को रचनात्मक सकारात्मक रूप से मनाए* 🙏🙏 *प्रवीण मारकण्डे* *जिला मीडिया प्रभारी* *सोमनी क्षेत्र सदस्यता प्रभारी* *छात्र युवा मंच* *राजनांदगांव छत्तीसगढ़*

Tuesday, 5 February 2019

🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩 *शिक्षा 📚 जीवन के लिए* *जीवन वतन 🇮🇳 के लिए* *महंत राजा दिग्विजय दास जी के मान सम्मान* के लिए ग्राम मोहड़ (वार्ड न .49 ) में चला *स्वाभिमान जगाओ अभियान क्रमांक 42* *दिग्विजय महाविद्यालय व दिग्विजय स्टेडियम का नाम , महंत राजा दिग्विजय दास जी के पूर्ण नाम रखने के लिए छात्र युवा मंच परिवार द्वारा 2 फरवरी से स्वाभिमान जगाओ अभियान चलाया जा रहा है , इसी कड़ी में आज ग्राम मोहड़ ( वार्ड नं 49 ) में अभियान चलाया गया ।* *वार्डवासियो ने भी माना कि महंत राजा दिग्विजय दास जी के पूर्ण नाम पर हो दिग्विजय महाविद्यालय व दिग्विजय स्टेडियम का नाम* 🙏🙏 *प्रवीण मारकण्डे* *जिला मीडिया प्रभारी* *सोमनी क्षेत्र सदस्यता प्रभारी* *छात्र युवा मंच* *राजनांदगांव छत्तीसगढ़*

Friday, 1 February 2019

2 फरवरी जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं भैयाजी आपको

🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂 *देश हित और समाज के प्रति रचनात्मक व सकारात्मक कार्य करने वाली जिले की सेवाभावी संस्था छात्र युवा मंच परिवार के संयोजक माननीय श्री नागेश यदु भैय्या जी सरल सहज , मिलनसार व्यक्तित्व विकास और प्रतिभावों के धनी भैय्या जी को 2 फरवरी जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं* *Happy Bathday Bhaiya ji* 💐💐💐💐💐💐💐💐

महंत राजा दिग्विजय दास जी के पूर्ण नाम पर महाविद्यालय व स्टेडियम का नामकरण करने बाबत ।*

*छात्र युवा मंच* *जिला - राजनांदगांव ( छग )* --------------------------------------------------- *प्रति* *माननीय मुख्यमंत्री जी* *छग शासन ( छग )* *विषय -: महंत राजा दिग्विजय दास जी के पूर्ण नाम पर महाविद्यालय व स्टेडियम का नामकरण करने बाबत *आदरणीय महोदय जी* *आपके नेतृत्व व निर्णय क्षमता से हमारा छत्तीसगढ़ प्रदेश सशक्त छत्तीसगढ़ प्रदेश की ओर अग्रसित हो रहा है , प्रदेश के विकास के लिए जा रहे आपके निर्णय उल्लेखनीय नही है , आपके द्वारा लिए गए निर्णयों से दूरगामी परिणाम सकारात्मक ही होगा ।* *महोदय जी आप राजनांदगांव जिले के इतिहास से भली भांति परिचित होंगे , संस्कार धानी जिले की स्थापना व विकास में महंत राजा दिग्विजय दास जी की भूमिका अविस्मरणीय है जिसके लिए जिले वासी सदैव ऋणी रहेंगे , हम आपसे करबद्ध निवेदन करते है कि जिले के विकास में अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले दानवीर , उच्च शिक्षा के प्रणेता महंत राजा दिग्विजय दास जी के पूर्ण नाम पर दिग्विजय महाविद्यालय व दिग्विजय स्टेडियम का नाम रखा जाए ।* *महोदय जी निवेदन पत्र पर विचार कर के उचित निर्णय लेने की कृपा करें ।* *आपके निर्णय पर समस्त जिले वासी सदैव आपके आभारी रहेंगे ।* 🙏🙏 *निवेदन कर्ता* *छात्र युवा मंच परिवार*

Featured Post

प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूर्ण होने पर छात्र युवा मंच ने किया रिकार्ड 107वा रक्तदान शिविर

प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूर्ण होने पर छात्र युवा मंच ने किया रिकार्ड 107वा रक्तदान शिविर संस्कारधानी राजनांदगांव में श्...

Popular Posts