Sunday, 24 October 2021

दो दिवसीय अधिवेशन को सफल बनाने समाजसेवीयो का मिला मार्गदर्शन

 

दो दिवसीय अधिवेशन को सफल बनाने समाजसेवीयो  का मिला मार्गदर्शन 


 छात्र युवा मंच परिवार 16 दिसम्बर से 18 दिसंबर को दो दिवसीय युवा शक्ति अधिवेशन का आयोजन कर रही है इस अधिवेशन का उद्देश्य युवाओ व समाज में रक्तदान के प्रति फैली भ्रांतियों व डर को दूर कर रक्तदान के प्रति जागरूक कर रक्तवीर शौर्यवान  समाज की स्थापना करना है  साथ ही युवाओ को एक युवा एक हुनर के रूप में युवाओ के अंदर कौशल विकसित  कर राष्ट्र को विकसित राष्ट्र के रूप में अग्रणी भूमिका बनाने सहायक बनना है जिससे युवा स्वरोजगार के कार्य कर अपना , समाज का व राष्ट्र का विकास कर सके ।

छात्र युवा मंच परिवार के 14 वां बैठक महावीर चौक स्थित महावीर मंदिर में आयोजित की गया 


सार्थक कार्यो से होगा सशक्त व संगठित समाज व राष्ट्र की स्थापना 



छात्र युवा मंच बैठक में उपस्थित समाज के प्रबुद्ध जन व समाजसेवी आलोक बिंदल , प्रियंक सोनी , हेमलाल साहू ,नोमेश वर्मा ,अशोक निर्मलकर, पंकज कुंजरेकर, भोला यदु , योगेश निर्मलकर, रोशन शेंडे, कमल सिन्हा , रजनीकांत बख्शी, सोमेश देवांगन, विक्की रहमतकर का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ जिन्होंने दो दिवसीय युवा शक्ति अधिवेशन को सफल बनाने के लिए कार्ययोजना निर्माण करते हुए अधिवेशन के साथर्कता के लिए नियम बनाए गए बैठक को संबोधित करते हुए अधिवेशन मार्गदर्शक आलोक बिंदल ने कहा कि आज समाज मे अनेकानेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजन आयोजित हो रहे है जिनका उद्देश्य युवाओ की भीड़ इकट्ठा कर भौतिक विलासिता ,आधुनिक चमक धमक व मनोरंजन पूर्ण कार्यक्रम आयोजित कर युवाओ को दिशाहीन कर अनैतिक कार्यो की ओर अग्रसर करना है । जिससे युवा दिग्भ्रमित होकर अपने मूल कर्तव्य दायित्व को भूल कर अपना स्व पतन करे । ऐसे आयोजन पाश्चय संस्कृति से प्रभावित होते है जिसका कोई सार्थकता नही होता ।

बिंदल जी ने युवाओ के गिरते नैतिक स्तर  पर चिंतन करते हुए कहा कि आज समाज को ऐसे आयोजन कार्यक्रम की आवश्यकता है जिससे युवा , समाज संगठित होकर व्यापक रूप में राष्ट्र हितेषी कार्य कर भारतवर्ष को विश्व का सिरमौर बना सके , भौतिक विलासिता व आधुनिक चमक धमक व मनोरंजन पूर्ण कार्यक्रमों ने युवाओ के शौर्य साहस क्षमता पर ग्रहण लगा दिया है ,  इस महत्वपूर्ण बैठक में छात्र युवा मंच परिवार के प्रमुख  नागेश यदु रक्तवीर, चन्द्रभान जंघेल , लोकेश बारापात्रे , माधव साहू , चंद्रशेखर तिवारी, उमेश साहू , शुभम देवांगन , संजय साहू , प्रवीण सहारे सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे

Monday, 18 October 2021

दो दिवसीय युवा शक्ति अधिवेशन का प्रचार प्रसार प्रारंभ

देश हित और समाज के प्रति रचनात्मक व सकारात्मक कार्य करने वाली सेवाभावी राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच परिवार के पदाधिकारी और द्वारा


दो दिवसीय युवा शक्ति अधिवेशन को सफल बनाने व अधिवेशन के प्रचार प्रसार का कार्य के लिए 


आज शाम 6 बजे से 7, 30 बजे तक


समाजसेवी से सहयोग व


स्टिकर लगाकर प्रचार किया गया ।


जिसमे प्रमुख रूप से


प्रदेश संयोजक - श्री नागेश यदु रक्तवीर जी

प्रदेशाध्यक्ष - चंद्रभान जंघेल

प्रदेश सह प्रमुख - लोकेश बारापात्रे

प्रदेश उपाध्यक्ष - माधव साहू 


उपस्थित रहे ।


आप भी अपने क्षेत्र के समाजसेवी , आमजनों से आर्थिक सहयोग ले प्रचार प्रसार करे ।


और राजनांदगांव के सदस्य 

प्रतिदिन शाम 6 बजे साथ मे चले 


• राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच परिवार के सदस्य बनने के लिए ऑनलाइन सदस्यता फार्म भरें 👉 Apply Now


•प्रधानमंत्री ब्लड बैंक राजनांदगांव के बारे में जानै 👉 Check Now 







Monday, 11 October 2021

छात्र युवा मंच परिवार का 12 वॉ बैठक हुआ सम्पन्न

देश हित और समाज के प्रति रचनात्मक व सकारात्मक कार्य करने वाली सेवाभावी राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच परिवार का 12 वॉ बैठक हुआ सम्पन्न


शानदार रहा बैठक ।


अधिवेशन के तैयारी के संबंध में सभी विषयों पर हुआ गहन चर्चा ।


संगठन के आधार स्तम्भ 


संगठक लिकेश्वर सिन्हा सर

सयोंजक नागेश यदु रक्तवीर

प्रदेश प्रमुख दीपक देवांगन

प्रदेश सहप्रमुख लोकेश बारापात्रे ।

प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभान जंघेल



के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ ।

Featured Post

प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूर्ण होने पर छात्र युवा मंच ने किया रिकार्ड 107वा रक्तदान शिविर

प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूर्ण होने पर छात्र युवा मंच ने किया रिकार्ड 107वा रक्तदान शिविर संस्कारधानी राजनांदगांव में श्...

Popular Posts