Saturday, 26 January 2019

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 *गणतंत्र दिवस पर* *छात्र व युवाओ से अपील* *सोसल मीडिया में देशभक्ति संदेश भेजने से देशभक्ति नही जगती* *देश समाज हित , में कार्य करने से देशभक्ति का जज्बा जगता है ।* *हड़ताल, प्रदर्शन , आंदोलन से मिलता हैं अधिकार* *26 जनवरी राष्ट्रीय पर्व पर छत्तीसगढ़ के युवा शक्ति व छात्र शक्ति से अपील करना चाहता हूं कि हम अपने अधिकारों व कर्तव्यों को समझे ।* *वर्तमान परिस्थिति संघर्ष, प्रदर्शन व अपने अधिकारों की रक्षा के लिए है ।* *समाज मे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, रोजगार के अवसर क्षीण होते जा रहे हैं ।* *युवा शक्ति , छात्र शक्ति अपने अधिकारों व कर्तव्यों से दूर होकर नशे के गिरफ्त में फंसते जा रहे है । ( शराब , जुआ, सोसल मीडिया , पश्चिमी सभ्यता )* *युवाओ की ज्ञान शक्ति व नैतिक कर्तव्य , अधिकारों व अनैतिक, नियम विरुद्ध कार्यो के खिलाफ लड़ने के साहस को जगाते हुए ।* *छोटा सा प्रयास युवाओ के आत्मबल को बढ़ाने* *छात्र युवा मंच परिवार , महाविद्यालय के आर्थिक विकास के लिए अभियान का आगाज 26 जनवरी के उपलक्ष्य में करने वाली है , आप भी हमारे अभियान से जुड़ते हुए कल 11 बजे गणतंत्र दिवस परेड स्थल पहुंचे ,* *प्रायवेट फार्म जमा करने वाले छात्र , जनभागीदारी शुल्क के साथ 1 रुपये अतिरिक्त शुल्क महाविद्यालय के विकास के लिए जमा करे ।* किसानों का कर्ज माफ हो सकता है । शिक्षाकर्मियों को रेगुलर किया जा सकता है । *प्रोफेसर, कर्मचारियों व अधिकारियों को सातवां वेतनमान दिया जा सकता है ।* तो *महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रो का फीस भी माफ किया जाए ।* 🙏🙏 *प्रवीण मारकण्डे* *जिला मीडिया प्रभारी* *सोमनी क्षेत्र सदस्यता प्रभारी* *छात्र युवा मंच* *राजनांदगांव छत्तीसगढ़*

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूर्ण होने पर छात्र युवा मंच ने किया रिकार्ड 107वा रक्तदान शिविर

प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूर्ण होने पर छात्र युवा मंच ने किया रिकार्ड 107वा रक्तदान शिविर संस्कारधानी राजनांदगांव में श्...

Popular Posts