Sunday, 17 May 2020

मानपुर मोहला भाजपा नेत्री श्रीमती नम्रता सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में युवा कर रहे है रक्तदान







मानपुर मोहला जनपद सदस्य, महिला मोर्चा विधानसभा प्रभारी के नम्रता सिंह 20 मई जन्मदिवस को रचनात्मक रूप रचनात्मक रूप से मनाते हुए*
 *भाजयुमो जिला मंत्री , सयोंजक छात्र युवा  मंच नागेश यदु के नेतृत्व में छात्र युवा मंच के  अध्यक्ष तिलेश्वर सिन्हा(खैरझिटी), सदस्य - भूपेंद्र साहू ( मनेरी) , द्वारका साहू(सुरगी) , राजेश साहू(जालबान्धा) रूपेश माटेकर ( गिदर्री) ने आज रक्तदान कर मानवता का कार्य किया।साथ में छात्र युवा मंच के संयोजक नागेश यदु (भाजयुमो जिला मंत्री)  , कमल सिन्हा , योगेश साहू , व अन्य भी उपस्थित थे ।*

              
*17 मई से 20 मई तक जरूरतमंद मरीजो को प्रतिदिन एक यूनिट रक्तदान कर मानव जीवन बचाने का प्रयास करते हुए रक्तदान किया जाएगा हुए ।*

*भाजयुमो जिला मंत्री नागेश यदु के प्रयास से भाजपा नेतृत्व कर्ताओ के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित कर युवाओ को रक्तदान करने प्रेरित किया जाता है , कोरोना महामारी व लोक डाउन की स्थिति के कारण वर्तमान में साप्ताहिक रूप से जन्मदिन को मनाते हुए रक्तदान किया जा रहा है जिससे सोशल डिस्टेंस व लोक डाउन का भी पालन किया जा सके ।*

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूर्ण होने पर छात्र युवा मंच ने किया रिकार्ड 107वा रक्तदान शिविर

प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूर्ण होने पर छात्र युवा मंच ने किया रिकार्ड 107वा रक्तदान शिविर संस्कारधानी राजनांदगांव में श्...

Popular Posts