Saturday, 4 July 2020

वैश्विक महामारी कोरोना के इस दौर में जरूरतमंदों के लिए किया रक्तदान

रक्तदान महादान
रक्तदान बनेगा जन अभियान
रक्तदान बनेगा जन अभियान


_मौका दीजिए अपने खून को किसी और के रगो मे बहने का... यही लाजवाब तरीका है  कई जिस्मों मे जिंदा रहने का..रक्तदान महादान_💉

🩸रक्तदान जीवनदान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं।🩸

साई   संजिवनी हॉस्पिटल  राजनंदगांव श्रीमति कल्याणी बाई देवांगन पति दौलत राम देवांगन ग्राम तिलई (राजनांदगाँव) के निवासी है जिनकी बच्चदानी का ऑपरेशन होना था , लेकिन उनके शरीर मे ब्लड कम(7 ग्राम) होने के कारण ऑपरेशन नही हो पा रहा यहा ,डॉक्टरों का कहना था की ऑपरेशन करने के लिये कम से कम इन्हे 2से3 युनिट ब्लड चढ़ाने की आवश्यकता है ।  यूथ एडवोकेट अभिषेक पटेल जी ने रक्तदान किये।
उनके मनोबल बढाने के लिये हमारे छात्र युवा मंच के संयोजक श्री नागेश यदू जी भी उपस्थित रहे।
तन्मय पटेल जी ने 2 बार रक्तदान कर चुके है एवं हमारे यूथ एडवोकेट अभिषेक पटेल जी ने 6 बार रक्तदान हैं।

                 🙏 🙏
             प्रवीण मारकंडे
         प्रदेश मीडिया प्रभारी
       संभाग सदस्यता प्रभारी 
           (8103547778)  
              छात्र  युवा मंच
        राजनांदगांव छत्तीसगढ़
प्रभारी कॉविड- 19 आनलाइन परीक्षा

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूर्ण होने पर छात्र युवा मंच ने किया रिकार्ड 107वा रक्तदान शिविर

प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूर्ण होने पर छात्र युवा मंच ने किया रिकार्ड 107वा रक्तदान शिविर संस्कारधानी राजनांदगांव में श्...

Popular Posts