🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
*शिक्षा 📖 जीवन के लिए*
*जीवन वतन 🇮🇳 के लिए*
*छात्र युवा मंच परिवार सोमनी के सदस्य पढ़ाएंगे अपने मोहल्ले के बच्चों को निशुल्क*
*वैश्विक कोरोना महामारी की वजह से शैक्षणिक संस्थान खुल नहीं पाए ऐसी स्थिति में स्कूलों की पढ़ाई को राज्य सरकार ने ऑनलाईन के जरिए बच्चों के घरों तक पहुंचाने पढ़ाई तुम्हर दुवार की शुरुआत की है लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के छोटे छोटे बच्चों के पास स्मार्टफोन नहीं होने की वजह से जो बच्चे ऑनलाइन क्लास से वंचित हो रहे हैं इन बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हों इसके लिए छात्र युवा मंच परिवार के सदस्य ने अपने मोहल्ले के बच्चों पढ़ने का निश्चय किया*
*बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं और उनके पढ़ाई को निरंतर जारी रखने के उद्देश्य से छात्र युवा मंच परिवार के मीडिया प्रभारी प्रवीण मारकंडे के मार्गदर्शन में अपने मोहल्ले के बच्चों को प्रतिदिन 2 घंटे पढ़ते हैं निशुल्क मेरे साथ एमएससी नर्सिंग की छात्रा उपासना साहू और पूनम चौधरी बच्चों को पढ़ने में अपना सहयोग प्रदान करते हैं*
🙏 🙏
*प्रवीण मारकंडे*
*प्रदेश मीडिया प्रभारी*
*संभाग सदस्यता प्रभारी*
*(8103547778)*
*छात्र युवा मंच*
*राजनांदगांव छत्तीसगढ़*
*प्रभारी कॉविड- 19 आनलाइन परीक्षा*
No comments:
Post a Comment