14 अप्रैल डॉ भीमराव आंबेडकर जी के जयंती के अवसर पर व्यक्तिगत विकास और कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन
डॉ भीमराव आंबेडकर जी के जयंती के अवसर पर
देश हित और समाज के प्रति रचनात्मक व सकारात्मक कार्य करने वाली सेवाभावी राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच परिवार द्वारा 14 अप्रैल को एक माह ग्रीष्मकालीन व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन किया गया है ।
जिसमें कैरियर गाइडेंस, योगा, डांस, कंम्पयूटर, पेंटिंग, कराटे, चेस, तीरंदाजी, रस्सी जंप, टैली, सिंगिंग और सभी प्रतिभागिता परीक्षाओं की बेहतर तैयारी हेतु सही मार्गदर्शन आदि दिया जाएगा ।
आज भी अधिकांश युवा सहीं मार्गदर्शन प्राप्त न होने पर सभी कोर्स करने के बाद भी बेरोजगार घुम रहें है, आपके पास अवसर है
कैरियर गाईडेंस कार्यक्रम का लाभ लेकर अपना भविष्य निर्धारित करें।
14 अप्रैल को एक माह ग्रीष्मकालीन व्यक्तित्व विकास शिविर और कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है राजनांदगांव में अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें
• प्रदेश संयोजक मान. नागेश यदु जी 8109449943, 9425588469
• प्रदेश मीडिया प्रभारी - प्रवीण मारकंडे 9770952068
आज ही पंजीयन कराये
21 अप्रैल से म्युथाई किक बॉक्सिंग क्लास प्रारंभ ( प्रशिक्षक श्री सुरेश साहू सर )
22 अप्रैल से डांस क्लासेस प्रारंभ
( प्रशिक्षक श्री विशाल शर्मा सर )
25 अप्रैल से चेस प्रशिक्षण प्रारंभ
( प्रशिक्षक श्री रजनीकांत बख्शी सर )
छात्र युवा मंच परिवार द्वारा ग्रीष्मकालीन व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।
No comments:
Post a Comment