देश हित और समाज के प्रति रचनात्मक व सकारात्मक कार्य करने वाली सेवाभावी राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच परिवार द्वारा 18, 19 जून को दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर और साथ ही साथ सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है ।
जिसमें 10 वीं और 12 वीं कक्षा में जिन विद्यार्थियों ने 70 % प्रतिशत से अधिक लाये है
उन विद्यार्थियों को छात्र युवा मंच द्वारा 18-19 जून को सम्मान किया जाना है।
अगर आपके आसपास जिन विद्यार्थियों का 70 प्रतिशत से अधिक लाएं है तो उनकी जानकारी हमें भेजें । ताकि ऐसे प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मान किया जाएगा
1. विद्यार्थी का नाम
2. पिता का नाम
3. कक्षा व विषय
4. स्कूल का नाम
5. प्रतिशत
6. मोबाइल नंबर
7. पता
अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें
• प्रदेश संयोजक मान. श्री नागेश यदु 8109449943
• प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रवीण मारकंडे 9770952068
• प्रदेश महामंत्री झुलेंद्र वर्मा 6268785894