Saturday, 14 May 2022

10 वीं और 12 वीं 70 प्रतिशत से अधिक लाएं वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों का छात्र युवा मंच परिवार के द्वारा सम्मानित किया जाएगा

 देश हित और समाज के प्रति रचनात्मक व सकारात्मक कार्य करने वाली सेवाभावी राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच परिवार द्वारा 18, 19 जून को दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर और साथ ही साथ सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है ।


जिसमें 10 वीं और 12 वीं कक्षा में जिन विद्यार्थियों ने 70 % प्रतिशत से अधिक लाये है


उन विद्यार्थियों को छात्र युवा मंच द्वारा  18-19 जून को   सम्मान किया जाना है।


अगर आपके आसपास जिन विद्यार्थियों का 70 प्रतिशत से अधिक लाएं है तो उनकी जानकारी हमें भेजें । ताकि ऐसे प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मान किया जाएगा 


1. विद्यार्थी का नाम

2. पिता का नाम 

3. कक्षा व विषय

4. स्कूल का नाम

5. प्रतिशत

6. मोबाइल नंबर 

7. पता 


अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें 


• प्रदेश संयोजक मान. श्री नागेश यदु 8109449943


• प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रवीण मारकंडे 9770952068


• प्रदेश महामंत्री झुलेंद्र वर्मा 6268785894

Wednesday, 11 May 2022

चंद्रशेखर तिवारी 29 मई को होंगे दिल्ली रवाना “ मिलेगा प्राइड आफ इंडिया का अवार्ड”. मिलेंगे कई समाजसेवी और बॉलीवुड के सितारों से

 


चंद्रशेखर तिवारी 29 मई को होंगे दिल्ली रवाना “ मिलेगा प्राइड आफ इंडिया का अवार्ड”. मिलेंगे कई समाजसेवी और बॉलीवुड के सितारों से । 


बता दे की बालोद ज़िला निवासी , चंद्रशेखर तिवारी को दिल्ली में प्राइड आफ इंडिया का अवार्ड मिलने जा रहा है । यह हमारे छत्तीसगढ प्रदेश के लिए बहुत ही गौरव की बात है । बता दे की चंद्रशेखर तिवारी ने बहुत से समाज  सेवा से जुड़े कार्य किए है जिसके लिए उन्हें इस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा , समाज सेवा के कार्य जैसे , पौधारोपण , ब्लड डोनेशन कैम्प में अपनी भागीदारी , महिला सशक्तिकरण , शिक्षा में नवाचार , और रक्तदान , खेल आदि । यह पुरस्कार दिल्ली में उन्हें पुरवर एचीवेर फ़ाउंडेशन के द्वारा मिलेगा . इस अवार्ड की सबसे बड़ी बात यह है की, यह अवार्ड भारत के सिर्फ़ 101 विभूतियों को जो  नए -  नए छेत्र में कार्य करते है उन्हें दिया जाता हैं ।तिवारी छात्र युवा मंच और पहल एक जीवन की जैसे राष्ट्रीय स्तर संगठन के भीसदस्य है । और इन्होंने खेल के छेत्र में भी अपना बहुमूल्य और पूर्ण योगदान दिया है । तिवारी एक अंतरष्ट्रिय खिलाड़ी भी है । उन्होंने फ़िनिश बेसबॉल में छत्तीसगढ़ का अनेको बार प्रतिनिधित्व करके अच्छा प्रदर्शन किया है ।दिल्ली पहुँचकर तिवारी अपने संगठन वालों से मिलकर  इस एक दिवसीय  अपने दिल्ली के अवार्ड  फ़ंक्शन में सम्मिलीत होंगे ।


इसे भी पढ़ें :- 

 • युवाओं के प्रेरणास्त्रोत नागेश यदु जी

 • छात्र युवा मंच सदस्यता फार्म ~ Apply Now

•   छत्तीसगढ़ अभियान छात्र युवा मंच Check Now

Tuesday, 3 May 2022

ये पिक कब का है आपको याद है क्या ।

 
ये पिक कब का है आपको याद है क्या ।


कैसा था ये कार्यक्रम


अगर आपको लगता है कि यह अवसर दोबारा आये तो



आप संगठन का कार्य ईमानदारी व निष्ठा पूर्ण करें


देश हित और समाज के प्रति रचनात्मक व सकारात्मक कार्य करने वाली सेवाभावी राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच परिवार के द्वारा 17,18, और 19 दिसंबर 2021 में दो दिवसीय युवा शक्ति अधिवेशन का आयोजन किया गया था ।


जिसमें युवा साथी ने इस अधिवेशन में शामिल हुएं और इस अवसर का लाभ उठाया ।


छात्र युवा मंच परिवार एक बार फिर से आप सभी युवा साथियों के लिए दो दिवसीय शिविर का आयोजन करने वाले हैं, क्या आप सभी तैयार है अपना विचार कमेंट करके या joincymofficial@gmail.com में Email करके अपना विचार जरूर बताएं और पूर्व अधिवेशन में आप आए थे कि नहीं अगर आप आए थे तो क्या आपको सिखने को मिला आप जरूर बताएं ।


पूर्व दो दिवसीय युवा शक्ति अधिवेशन का विडियो आप सभी इसे एक बार जरूर देखें इस विडियो से आपको बहुत कुछ सिखने को मिलेगा ।




Featured Post

प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूर्ण होने पर छात्र युवा मंच ने किया रिकार्ड 107वा रक्तदान शिविर

प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूर्ण होने पर छात्र युवा मंच ने किया रिकार्ड 107वा रक्तदान शिविर संस्कारधानी राजनांदगांव में श्...

Popular Posts