Saturday, 2 July 2022

दिग्विजय कालेज में शहीद व्ही. के. चौबे स्मृति में 11 जुलाई को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है

दिग्विजय कालेज में शहीद व्ही. के. चौबे स्मृति में 11 जुलाई को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है


जिले नक्सल प्रभावित क्षेत्र मदनवाड़ा में नक्सल हमले का शिकार हुए तत्कालीन पुलिस अधीक्षक शहीद व्ही. के. चौबे की स्मृति में 11 जुलाई को दिग्विजय कालेज आडिटोरियम में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। रक्तदान बनेगा जनअभियान के महामंत्र को लेकर जुटे शहर के जागरूकजनों ने इस संबंध में दिग्विजय कालेज में एक बैठक आयोजित की। कालेज के प्राचार्य डॉ. के. एल. टांडेकर व रक्तदान बनेगा जनअभियान के संयोजक सूरज बुद्धदेव की उपस्थिति में रक्तदान शिविर आयोजन के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। श्री बुद्धदेव ने कहा कि रक्तदान एक पवित्र कार्य है। इससे रक्त की कमी से मर रहे लोगों को बचाया जा सकता है। ज्ञात हो कि गत वर्ष अभिलाषा में 219 युनिट रक्तदान कर जनजागरुकता लाने का सफल प्रयास शुरु किया गया था।


शास. दिग्विजय कालेज व रक्तदान बनेगा जन अभियान  समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने जा रहे रक्तदान शिविर की बैठक में समिति के आलोक बिंदल ने बताया कि इस वर्ष समिति द्वारा 500 यूनिट ब्लड डोनेट का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर 102 बार रक्तदान कर चुके रक्तवीर फणेन्द्र जैन ने रक्तदान के फायदे से लोगों को परिचित कराया। उन्होंने 103 वां रक्तदान करने की घोषणा की। उन्होंने अपील की है कि वे स्वयं 102 बार रक्तदान कर चुके है, आप एक बार तो रक्तदान करें। वही नागेश यदु ने कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराते हुए उक्त कार्यक्रम से सभी सामाजिक संगठनों को जुड़ने का आव्हान किया। अभिलाषा संस्था के सचिव महेश खंडेलवाल ने खंडेलवाल समाज व अभिलाषा निशक्तजनों के अलावा खंडेलवाल महिला मंडल को जोड़ने की बात कही। समिति के कोषाध्यक्ष प्रियंक सोनी ने सराफा एसो. एवं सोनी समाज से ज्यादा से ज्यादा रक्तदान कराने की बात कही। बैठक में इस बात पर भी में चर्चा हुई कि समाज में बैठक आयोजित कर रक्तदान आयोजन की चर्चा की जाए, इसमें रक्तदान बनेगा जन अभियान समिति के सदस्य सम्मिलित हो। सभी समाज के नेतृत्व व भागीदारी के लिए पोस्टर बैनर बने। रक्तदाता पंजीयन फार्म से ही रक्तवीरों का अग्रिम पंजीयन किया जाये, इसमें सभी समाज व सामाजिक संगठनों को जोड़ा जाए। नवदृष्टि फाउंडेशन से तरुण आढतिया ने गुजराती समाज से ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने की बात कहते हुए नेत्रदान करने की अपील की है।


रक्तदान से जुड़े सामाजिक संस्थाओं का होगा सम्मान


रक्तदान बनेगा जन अभियान रक्तदान शिविर कार्यक्रम में सहयोग करने वाली समस्त संस्था-संगठनों कही। को दिग्विजय महाविद्यालय परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। वही रक्तदान करने वाले रक्तवीरों को महेश शर्मा द्वारा कीरिंग व शिविर के लिए 1000 पंजीयन फार्म दिया जाएगा। सिंधी समाज द्वारा समस्त रक्तदानियों के लिए कॉफी तथा जयभवानी व्यायाम शाला द्वारा बिस्कुट रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था की गई है। जिला रक्तवीर संगठन संघ के जिलाध्यक्ष फणेन्द्र जैन द्वारा सभी रक्तदानियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। बैठक में उपस्थित अमर ललवानी व अर्जुन वाधवानी ने सिंधी समाज से 40-50 लोगों द्वारा रक्तदान किये जाने व गुरुदीप सिंह बग्गा द्वारा गुरुद्वारा सिख समाज व समाजसेवी संस्था उदयाचल, टुक ओनर्स एसोसियेशन द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़कर रक्तदान किये जाने की बात कही। इस क्रम में जिला बड़ी बिल्डर्स एसोसिशन के अध्यक्ष अमित आजमानी ने जिम व व्यायाम शाला के युवाओं को रक्तदान कार्यक्रम से जोड़ने व दिग्विजय कालेज के प्रोफेसर एच.एस. भाटिया द्वारा कालेज के एन.एस.एस., एन.सी.सी. एवं यूथ रेडक्रास के छात्रों को रक्तदान से जोड़कर जागरूकता लाने की बात


इस अवसर पर साहू समाज के अध्यक्ष भागवत साहू, महेश साहू, देवांगन समाज के दयावान देवांगन, सतनामी समाज के योताम कुरे, डोंगरगढ़ के प्रजेश सहारे, नितिन ठाकुर, भोला बदु योताम कुरें, प्रियंक सोनी आदि जागरूकजन उपस्थित थे। जिनके द्वारा अपने-अपने समाज के लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने व शहीद स्व. व्ही. के. चौबे स्मृति रक्तदान शिविरि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रक्तदान कर स्व. चौबे को श्रद्धांजलि अर्पित करने की अपील किया हैं

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूर्ण होने पर छात्र युवा मंच ने किया रिकार्ड 107वा रक्तदान शिविर

प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूर्ण होने पर छात्र युवा मंच ने किया रिकार्ड 107वा रक्तदान शिविर संस्कारधानी राजनांदगांव में श्...

Popular Posts