राजनांदगांव बनेगा रक्त वीरों का शहर
आप भी 12 जुलाई नगर निगम सभागार राजनांदगाव मे रक्तदान करने आए
शरीर में अधिक खून होने से स्वयं के जीवन को ही खतरा है
खून गाढ़ा होने से ब्लॉकेज बनते हैं और हार्ट अटैक कि संभवनाये बढ़ जाती हैं
16 ग्राम से अधिक रक्त दूषित रक्त हो जाता हैं
18 ग्राम रक्त होने पर किसी भी ब्लड बैंक मे बिना डॉक्टर के परमिसन के आपका रक्त नहीं निकाला जायेगा
स्वस्थ व्यक्ति का रक्त 12 से 15 ग्राम हैं
आप रक्तदान करेंगे तो नए ब्लड सेल्स के निर्माण होगा
आपका हार्ट हृदय भी स्वस्थ रहेगा
रक्तदान करना पुण्य का कार्य हैं और रक्त कि कमी एक प्रकार कि बीमारी हैं
जागरूक बने रक्तदान करें
No comments:
Post a Comment