Sunday, 17 May 2020

मानपुर मोहला भाजपा नेत्री श्रीमती नम्रता सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में युवा कर रहे है रक्तदान







मानपुर मोहला जनपद सदस्य, महिला मोर्चा विधानसभा प्रभारी के नम्रता सिंह 20 मई जन्मदिवस को रचनात्मक रूप रचनात्मक रूप से मनाते हुए*
 *भाजयुमो जिला मंत्री , सयोंजक छात्र युवा  मंच नागेश यदु के नेतृत्व में छात्र युवा मंच के  अध्यक्ष तिलेश्वर सिन्हा(खैरझिटी), सदस्य - भूपेंद्र साहू ( मनेरी) , द्वारका साहू(सुरगी) , राजेश साहू(जालबान्धा) रूपेश माटेकर ( गिदर्री) ने आज रक्तदान कर मानवता का कार्य किया।साथ में छात्र युवा मंच के संयोजक नागेश यदु (भाजयुमो जिला मंत्री)  , कमल सिन्हा , योगेश साहू , व अन्य भी उपस्थित थे ।*

              
*17 मई से 20 मई तक जरूरतमंद मरीजो को प्रतिदिन एक यूनिट रक्तदान कर मानव जीवन बचाने का प्रयास करते हुए रक्तदान किया जाएगा हुए ।*

*भाजयुमो जिला मंत्री नागेश यदु के प्रयास से भाजपा नेतृत्व कर्ताओ के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित कर युवाओ को रक्तदान करने प्रेरित किया जाता है , कोरोना महामारी व लोक डाउन की स्थिति के कारण वर्तमान में साप्ताहिक रूप से जन्मदिन को मनाते हुए रक्तदान किया जा रहा है जिससे सोशल डिस्टेंस व लोक डाउन का भी पालन किया जा सके ।*

Thursday, 14 May 2020

Tuesday, 12 May 2020

कोरोना महामारी के विकट परिस्थिति में भी रक्तदान कर मानवता का फर्ज निभा रहे हैं रक्तवीर

*रक्त वीरो को जुनून है मानव जीवन बचाने का*

*कोरोना महामारी के विकट परिस्थिति में भी रक्तदान कर मानवता का फर्ज निभा रहे हैं रक्तवीर*



*छात्र युवा मंच परिवार के सदस्य*

💐 *मनीष सिन्हा रामपुर के जन्मदिन के अवसर पर*

🎂 *मनीष सिन्हा  बी पोसिटिव*

💉 *गिरीश साहू अर्जुनी  ओ पोसिटिव*

💉  *राजेन्द्र साहू सालिक झिटिया बी पोसिटिव*

💉   *करन राणा मोहला A पोसिटिव*

💉 *अजय पवार तुलसीपुर A पोसिटिव*

*ने किया रक्तदान*

*आप भी रक्तदान करे*

              🙏🙏
        *प्रवीण मारकंडे*
     *प्रदेश मीडिया प्रभारी*
   *संभाग सदस्यता प्रभारी* 
      *(8103547778)*  
        *छात्र  युवा मंच*
   *राजनांदगांव छत्तीसगढ़*

Monday, 4 May 2020

जय हिंद

   *सूचना* 🚩🚩

*जून के अंतिम सफ्ताह में आयोजित होगा छात्र युवा मंच परिवार का अभ्यास वर्ग ।*

*अभ्यास वर्ग में सम्मिलित होने के लिए जल्द से जल्द अपना स्थायी सदस्यता कराए*

*अभ्यास वर्ग में सम्मिलित होने वाले सदस्यो को दिया जाएगा संगठन में पद*

*अभ्यास वर्ग में जिम्मेदारी लेकर कार्य करने वाले सदस्य  अपना जानकारी / msg करे*

 💐💐 *1 दिवसीय अभ्यास वर्ग* 💐💐

🚩 *देवयानी पटेल*  राष्ट्रीय सलाहकार समिति छा यु मंच

🚩 *अगेश्वर वर्मा प्रदेश महामंत्री 7987336633*

🚩 *उमेश साहू प्रदेश मंत्री 9575812888*

*नोट -: जून के 24 से 30 जून आपका या आपके किसी प्रियजनों का जन्मदिन है तो बताए या संपर्क करे*

*हमें रक्तवीरो पर गर्व है कि आज भी आप के खुन का रंग लाल है*

*हमें रक्तवीरो पर गर्व है कि आज भी आप के खुन का रंग लाल है*

*नहीं तो अधिकांश युवाओ का खुन सफेद हो गया है।*

*आज के इस दौर में अधिकांश युवा, देश धर्म व परिवार के लिए मर मिटने की बात जरूर करते हैं पर जब इन्ही युवाओं से रक्तदान करने की बात करों तो सबका खून सुख जाता है।*

*क्या सुई से डरने वाले युवा देश धर्म संस्कृति परिवार की रक्षा कर पाएंगे ।*

*साहसी बनो, रक्तदान करो*

*आपके पुण्य कार्य , सेवा का भाव ही आपका लाखों करोड़ों में अलग बनाता है*

*रक्तदान करें*

*भूपेंद्र साहू सर ने आज किया रक्तदान*

मानव जीवन बचाने जन्मदिन के अवसर पर छात्र युवा मंच परिवार कर रहा है रक्तदान

मानव जीवन बचाने जन्मदिन के अवसर पर छात्र युवा मंच परिवार कर रहा है रक्तदान

भाजपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव , भाजयुमो जिलाध्यक्ष कैलाश शर्मा के मार्गदर्शन में छात्र युवा मंच के कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजेश साहू ने अपने जन्मदिन को रचनात्मक सकारात्मक रूप से मनाते हुए आज मेडिकल कॉलेज सम्बद्ध जिला चिकित्सालय में रक्तदान कर युवाओ को रक्तदान करने व जन्मदिन को रचनात्मक रूप से मनाने प्रेरित किया

Featured Post

प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूर्ण होने पर छात्र युवा मंच ने किया रिकार्ड 107वा रक्तदान शिविर

प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूर्ण होने पर छात्र युवा मंच ने किया रिकार्ड 107वा रक्तदान शिविर संस्कारधानी राजनांदगांव में श्...

Popular Posts