Tuesday, 23 June 2020

😷 कोरोना महामारी जागरूकता अभियान😷

_जय हिंद_

शिक्षा जीवन के लिए और
               जीवन वतन के लिए!!

    😷 कोरोना महामारी जागरूकता अभियान😷

COVID-19


वैश्विक महामारी कोरोना (COVID-19) से बचाव के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने सुरक्षा की जिम्मेदारी खुद लेना होगा,, तभी इस वैश्विक महामारी COVID-19 को इस देश, इस संसार से जड़ सहित खत्म किया जा सकता है,, अन्यथा नहीं!!

COVID-19
😷 कोरोना महामारी जागरूकता अभियान😷


COVID-19 से बचाव के लिए दिशा निर्देश...👇🏻

01. मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करे

02. अपने हाथो को नियमित रूप से साबुन से हाथ धोए व अल्कोहल आधरित सेनेटाइजर का उपयोग करे

03 भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे, सोशल डिस्टेंस का पालन करे

04  यदि आपको सर्दी खांसी बुखार, साँस लेने मे कठिनाई जैसे कुछ लक्षण लगते हैं तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से सम्पर्क करे

05 अनावश्यक रूप से यात्रा न करे

06 साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे,

07 हाथ मिलाना, गला मिलना छोड़ दें, दूर से ही अभिवादन करे,

08 अक्सर छुए जाने वाले सतहों को साफ रखे.. सेनेटाइज करे

09 खांसते या छींकते समय रुमाल या टिशू पेपर का उपयोग करे,, टिशू पेपर को उपयोग करने के बाद कूडे दान मे डाल दे

10 वरिष्ठ नागरिकों (60 वर्ष से अधिक) को COVID-19 के संक्रमण का खतरा अधिक बना रहता है, इनके स्वास्थ्य की नियमित निगरानी करे!!

11 सभी कोरोना वॉरियर्स का सम्मान करे


No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूर्ण होने पर छात्र युवा मंच ने किया रिकार्ड 107वा रक्तदान शिविर

प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूर्ण होने पर छात्र युवा मंच ने किया रिकार्ड 107वा रक्तदान शिविर संस्कारधानी राजनांदगांव में श्...

Popular Posts