सुखी धरती करे पुकार, वृक्ष लगाकर करो सिंगार
![]() |
वृक्ष बचाओ जागरूकता अभियान |
छात्र युवा मंच द्वारा वृक्ष लगाओ, वृक्ष बचाओ अभियान चलाया जा रहा है! संयोजक नागेश यदु जी के दिशानिर्देशों मे ग्राम हल्दी (मोहारा) के युवाओ ने वृक्षारोपण किया साथ ही सामाजिक तत्वो, मवेशियों से सुरक्षा के लिए तार से घेराव किया!!वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम मे पुर्णानंद निषाद ,धनराज,हेमंत,मनीष,सतीस,रामचंद,डोमेन्द( दादू) चैनसिंग तेनसिंग भुनेश्वर (गोलू) ,भागवत ,गौतम,विक्रम,डेमन साहू उपस्थित थे!!
No comments:
Post a Comment