![]() |
रक्तदान बनेगा जन अभियान |
विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर छात्र युवा मंच परिवार डुड़िया द्वारा रक्तदान को जन अभियान बनाने के लिये युवाओ ने जागरुकता अभियान चलाया गया ।
छात्र युवा मंच अर्जुन्दा क्षेत्र के अध्यक्ष यशवंत कुमार टंडन ने बताया की छात्र युवा मंच परिवार रक्त दान को जन अभियान बनाने के लिये निरंतर जन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है ।विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर रक्तदाताओ व युवाऔ को रक्त दान करने के प्रेरित व जागरुक किया व रक्तदान के प्रति फैली भ्रंतियो को दुर करने व रक्त दान से होने वाले फायदे के बारे मे जानकारी दी ।
इस अवसर पर ग्राम पं॰ डुड़िया के सरपंच श्रीमती ललिता भुआर्य ने युवाओ को इस नेक व पुन्य के कार्य के प्रति युवाओ के कार्य की प्रशंसा की व निरंतर जरुरत मंद लोगो की मदद के लिये आगे आने की अपील की ।
जिसमे छात्र युवा मंच के बालोद जिला सदस्यता प्रभारी संतलाल देवाँगन वार्ड नं॰10के पंच श्री रामौवतारटंडन अनमोल
ईशु दामिनि निकिता गीताबाई निरोतिन बाई उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment