रक्तमित्र श्री फनेन्द्र जैन के मार्गदर्शन में आज विश्व रक्तदाता दिवस मनाते हुए युवाओं ने किया रक्तदान
युवाओं ने लिया संकल्प की हम करेंगे निरंतर रक्तदान, नहीं जाने देंगे रक्त की कमी से किसी की जान
विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर आज छात्र युवा मंच परिवार के सदस्यों ने जन्म दिवस को रचनात्मक रूप से मनाते हुए नांदगॉंव ब्लड बैंक में युवाओं ने किया रक्तदान।
इन रक्तविरो ने किया आज रक्तदान
सनित कुमार यादव o+,भागचंद वर्मा o+,गजेंद्र कनोजे o+,दानेश्वर वर्मा AB+,विजय देवांगन Ab+,टेमन साहू Ab+,मिलेंद्र कुमार o+,S भास्कर o+,हितेश देवांगन B+,रवि कोसरिया B+
आज इन युवाओं ने कोरोना योद्धा के रूप में रक्तदान कर जन्मदिवश का उपहार दिए। इस अवसर पर छात्र युवा मंच के सयोंजक श्री नागेश यदु जी नांदगांव ब्लड बैंक के संचालक श्री फनेद्र जैन जी
प्रधानमंत्री ब्लड बैंक प्रभारी श्री चंद्रभान जंघेल ,श्री ऋषि शास्त्री जी,श्री माधव साहू जी ,श्री बिरझु कुमार वर्मा जी,एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment