जन्मदिन को रचनात्मक रूप से मनाते हुए आज जिला अस्पताल राजनांदगांव में छात्र युवा मंच बालोद के कृष्णकांत साहू और रूपेश साहू के नेतृत्व में खामतराई के ऊर्जावान सदस्य दुलेश्वर प्रसाद साहू ने अपने जन्मदिवस पर अपना प्रथम रक्तदानB+ किया साथ ही दोस्ती का उपहार देते हुए मित्र शेष राम गोरे सदस्य छात्र युवा मंच ग्राम पीपर खार निवासी ने अपना तीसरा रक्तदानO+ किया ।छात्र युवा मंच द्वारा चलाए जा रहे रक्तदान बनेगा जनअभियान में लगातार अपने जन्मदिन पर युवा अपना रक्त दान कर मानवता का फर्ज अदा कर रहे है।इस अवसर पर छात्र युवा मंच के संयोजक नागेश यदु ,रक्तमित्र फनेंद्र जैन, जगदीश सोनी , कृष्णकांत साहू ,रूपेश साहू ,दुलेश्वर प्रसाद ,शेष राम ,सूरज डोंगले उपस्थित थे।
**रूपेश साहू*
*विभाग उपाध्याय*
*छात्र युवा मंच*
*7223025810*
No comments:
Post a Comment