Wednesday, 10 June 2020

राजनांदगांव जिले में स्थित रानीसागर मार्ग को जिले का पहला इको वे नोव्हीकल जोन बनाये

छात्र युवा मंच परिवार के विभाग अध्यक्ष श्री जितेंद्र साहू जी का जन्मदिवस पेड़ों की जीवन रक्षा कर मनाया गया

कलेक्टर बनाये रानीसागर मार्ग को 'इको-वेÓ शहर का पहला 'नोव्हीेकल जोन

पर्यावरण एवं धरोहर संरक्षण पर हो फोकस साथ ही गौरवपथ के कार्यो पर बैठाई जाये जांच
राजनांदगांव शहर के मध्य स्थित  धरोहर रानीसागर मार्ग को चौड़ीकरण के लिए 4 करोड़ 92 लाख रूपये स्वीकृत किये गये है जिसपे कार्य दौरान 84 पेड़ों की कटाई करने पीडब्लयू डी द्वारा एसडीएम से मांग की गई है  जिस  पर श्री माधव साहू  (संभाग अध्यक्ष छात्र युवा मंच) ने पेड़ न काटे जाने के उद्देश्य  से रानीसागर मार्ग में पर्यावरण व धरोहर संरक्षण की मुहिम पर फोकस करते हुए इको-वे के तर्ज से नोव्हीकल जोन घोषित करने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण व धरोहर की सुरक्षा के  संबंध में जागरूकता लाने व आम जनता को इस मुहिम से जोड़ते हुए उस क्षेत्र का विस्तार कार्य किये जाने के  संबंध में  अपनी धारणा प्रकट की है तथा  उक्त स्थान पर पर्यावरण संरक्षण व धरोहर सुरक्षा को बढ़ावा देने हेतु स्वीकृत की गई राशि का उपयोग कि ये जाने की मांग रखी है।
               माधव साहू
             संभाग अध्यक्ष
             छात्र युवा मंच
        राजनांदगांव छत्तीसगढ़

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूर्ण होने पर छात्र युवा मंच ने किया रिकार्ड 107वा रक्तदान शिविर

प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूर्ण होने पर छात्र युवा मंच ने किया रिकार्ड 107वा रक्तदान शिविर संस्कारधानी राजनांदगांव में श्...

Popular Posts