Wednesday, 25 November 2020

छात्र युवा मंच परिवार के सदस्यों ने चलाया यातायात के प्रति जागरूकता अभियान


छात्र युवा मंच परिवार के सदस्यों ने चलाया यातायात के प्रति जागरूकता अभियान ।


देश हित और समाज के प्रति रचनात्मक व सकारात्मक कार्य करने वाली सेवाभावी राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच परिवार के संयोजक माननीय श्री नागेश यदु जी के दिशा निर्देश में प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रवीण मारकंडे, के मार्गदर्शन में नितेश साहू के नेतृत्व में आज छात्र युवा मंच परिवार के सदस्यों ने आज जागरूकता अभियान चलाया



भारत सरकार सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के दिशा निर्देश व राजनांदगांव यातयात विभाग के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ वाहन चालक प्रशिक्षण संचालक वेलफेयर सोसायटी द्वारा आज ग्राम सोमनी, फरहद, ठेकवा, ईरा, सांकरा में यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया


वाहन चालकों व आमजनों को यातायात नियमो के प्रति जागरूक करते हुए पाम्पलेट के माध्यम से यातायात नियमों को समझा हेलमेट की अनिवार्यता , शराब पीकर वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग ना करें, साथ ही साथ यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया और सावधानी बरतने की सलाह दिया ।


जन जन तक पहुचे यातायात नियमो की जानकारी


आज के इस यातायात जागरूकता अभियान में जिला पंचायत जनपद सदस्य अगेश्वर देशमुख, ठेकवा सरपंच श्रीमति गुंजा साहू, पी.एस गुप्ता और छात्र युवा मंच परिवार के सोमनी अध्यक्ष प्रिति झा, सोमनी सचिव कुमुदिनी देशमुख, सोमनी मंडल महामंत्री नितेश साहू, सोमनी मंडल मंत्री योगेश साहू, नितिन साहू, संयज महिलांग जिला छात्रा प्रमुख हेमा साहू उपस्थित थे ।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूर्ण होने पर छात्र युवा मंच ने किया रिकार्ड 107वा रक्तदान शिविर

प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूर्ण होने पर छात्र युवा मंच ने किया रिकार्ड 107वा रक्तदान शिविर संस्कारधानी राजनांदगांव में श्...

Popular Posts