Monday, 23 November 2020

रोड सेफ्टी सेल से जुड़कर ग्राम सिंघोला में चला यातयात जागरूकता अभियान

जय 🇮🇳 हिन्द
                       भारत माता की जय

रोड सेफ्टी सेल से जुड़कर ग्राम सिंघोला में चला यातयात जागरूकता अभियान


भारत सरकार सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के दिशा निर्देश व राजनांदगांव यातयात विभाग के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ वाहन चालक प्रशिक्षण संचालक वेलफेयर सोसायटी द्वारा ग्राम सिंघोला में यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया , वाहन चालकों व आमजनों को यातायात नियमो के प्रति जागरूक करते हुए पाम्पलेट का वितरण कर हेलमेट की अनिवार्यता , शराब पीकर वाहन न चलाने की समझाइश देते हुए यातयात सिग्नल की जानकारी रखने व पालन करने का निवेदन किया, 


जन जन तक पहुचे यातायात नियमो की जानकारी 

सिंघोला क्षेत्र के जनपद सदस्य श्रीमती ललिता साहू ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है पर सड़क दुर्घटनाओ को रोकने का एक ही उपाय है कि जन जन तक यातायात नियमो का प्रचार प्रसार हो और प्रत्येक वाहन चालक यातायात नियमो का पालन करें ।

ग्राम सरपंच मुकेश साहू ने बताया कि युवा वर्ग में यातायात नियमो के पालन के प्रति गंभीरता नही है अधिकतर देखा जाता है कि युवक युवती नियमो का उल्लंघन करते हुए तीन सवारी , ट्रैफिक सिग्नल तोड़ना जैसे कार्य करते है।

संस्था के सदस्यों ने मुख्य मार्ग में आवाजाही करने वाले वाहन चालकों सहित ग्राम के युवा युवती व बुजुर्ग को पाम्पलेट वितरण कर यातायात नियम का पालन करने निवेदन किया इस जागरूकता अभियान में प्रियंक सोनी, जनपद सदस्य श्री मति ललिता साहू, जनपद प्रतिनिधि/ श्री डोमार साहू जी, श्री जितेन्द्र कुमार साहू, अनिल साहू, हेमंत ठाकुर,भोज निषाद,ठामेश्वर साहू, पुष्पेन्द्र साहू, कमलेश साहू, चंद्र शेखर साहू, गजेन्द्र भारद्वाज,हुमेश विश्वाकर्मा यातायात जागरूकता अभियान चलाया।

           🙏🙏🙏
           जितेन्द्र कुमार साहू
            ट्राफिक वार्डन राजनांदगांव

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूर्ण होने पर छात्र युवा मंच ने किया रिकार्ड 107वा रक्तदान शिविर

प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूर्ण होने पर छात्र युवा मंच ने किया रिकार्ड 107वा रक्तदान शिविर संस्कारधानी राजनांदगांव में श्...

Popular Posts