दो दिवसीय युवा शक्ति अधिवेशन 17, 18 19 दिसंबर को आयोजन किया गया है
गुड मॉर्निंग जय हिंद दोस्तों मैं हूं आपका प्रवीण मारकंडे प्रदेश तकनीक व संचार प्रमुख आपका बहुत बहुत स्वागत करते हैं हमारे वेबसाइट छात्र युवा मंच में जिसमें आप सभी के लिए लेकर आया हूं बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी ।
जैसे कि आप ने सभी न्यूज Pepper, Facebook Instagram, WhatsApp में विगत कुछ महीनों से लगातार अपने देख, सुना और पढ़ा होगा कि छात्र युवा मंच परिवार के द्वारा दो दिवसीय युवा शक्ति अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है ।
आज हम इस दो दिवसीय युवा शक्ति अधिवेशन के बारे में आपको कुछ जानकारी देने वाले हैं आप सभी के मन में बहुत सारे प्रश्न आना शुरू हो गया होगा जैसे कि :-
• अधिवेशन क्या है?
• अधिवेशन कहां और कब होगा?
• अधिवेशन में हम कैसे शामिल हो सकते हैं?
• अधिवेशन में हमें क्या सिखने को मिलेगा?
आप सभी जब भी दो दिवसीय युवा शक्ति अधिवेशन के बारे में देखते और सुनते होंगे तो आपके मन में भी ऐ प्रश्न जरूर आते होंगे तो आइए हमारे प्रिय पाठकों हम बढ़ते हैं सीधे अपने पोस्ट की ओर ।
आइए दोस्तों सबसे पहले हम जानते हैं कि आखिर छात्र युवा मंच परिवार हैं क्या और इसकी स्थापना कब हुआ था ।
छात्र युवा मंच परिवार - देश हित और समाज के प्रति रचनात्मक व सकारात्मक कार्य करने वाली सेवाभावी राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच परिवार का स्थापना सन् 2012 में 12 जूलाई को हुआ था
छात्र युवा मंच परिवार राजनांदगांव जिले की सबसे ऊर्जावान संगठन है जो 8 वर्षों जो लगातार रक्तदान शिविर, यातायात जागरूकता अभियान, पौधारोपण, कोरोना जागरूकता अभियान और 48 प्रकार की अभियान भी चलाया जा रहा है
छात्र युवा मंच परिवार द्वारा चलाए जा रहे 42 प्रकार के अभियानों के बारे में जानने के इसे Chick Now करें
छात्र युवा मंच परिवार के द्वारा राजनांदगांव जिले में दो दिवसीय युवा शक्ति अधिवेशन का आयोजन किया जा जिसमें बहुत सारी गतिविधियां संचालित किया जाएगा ।
इस दो दिवसीय युवा शक्ति अधिवेशन का मुख्य दो थीम रखा गया है ।
1. रक्तदान बनेगा जन अभियान
2. एक युवा एक हुनर
इसमें दो दिवसीय अधिवेशन है इसीलिए दो महत्वपूर्ण विषय में इस थीम को रखा जिसके अंतर्गत बहुत से गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा जिससे निश्चित ही हमारे युवा साथी को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा जो उनके जीवन में हमेशा काम आएगा ।
अधिवेशन कब और कहां होगा - हमारे सभी युवा साथी को मैं ऊपर ही बता दिया था कि दो दिवसीय युवा शक्ति अधिवेशन छत्तीसगढ़ प्रदेश के राजनांदगांव जिले में 17, 18, 19 दिसंबर को स्थान उदयाचल भवन राजनांदगांव छत्तीसगढ़ में रखा गया है, अब सभी युवा साथी को दो दिवसीय युवा शक्ति अधिवेशन कब और कहां होने वाला है इसकी जानकारी मिल गया होगा ।
अधिवेशन में शामिल होने के लिए छात्र युवा मंच परिवार के द्वारा पंजीयन किया जा रहा है । दो दिवसीय युवा शक्ति अधिवेशन की पंजीयन प्रक्रिया को मुख्य दो तरह से रखा गया है । जैसे कि -
• Online
• Offline
हम सबसे पहले बात करने वाले हैं Offline पंजीयन प्रक्रिया के बारे में छात्र युवा मंच परिवार के प्रदेश संयोजक मान. श्री नागेश यदु जी के दिशा-निर्देश में पंजीयन प्रभारी नियुक्त किया गया है जिससे आप उनसे सीधे ही संपर्क करके आप अपना पंजीयन करा सकते हैं या आप अपनी निम्न जानकारी उन्हें Whatsapp में भेज कर भी आपना पंजीयन करा सकते हैं ।
अब बात करते हैं कि इस अधिवेशन में कहां कहां के युवा साथी अपना पंजीयन करा सकते हैं आप छत्तीसगढ़ के सभी जिलों और गांवों के युवा साथी अपना पंजीयन करा सकते हैं और आप सभी 17, 18, 19 दिसंबर को दो दिवसीय युवा शक्ति में शामिल हों सकते हैं ।
ऑफलाइन पंजीयन के लिए कौन कौन सी जानकारी हमें देना पड़ेगा ।
1. नाम -
2. पिता का नाम -
3. जन्मतिथि
4. मोबाइल नंबर
5. शिक्षा -
6. ब्लड ग्रुप
7. पता -
8. एक पासपोर्ट साइज फोटो (आई कार्ड हेतु)
हमने ऊपर दिए गए जानकारी में जाना कि ऑफलाइन दो दिवसीय युवा शक्ति अधिवेशन में अपना पंजीयन कैसे कराएं अब आप सोच रहे होंगे कि हमें पंजीयन प्रभारी का संपर्क सूत्र कैसे मिलेगा तो नीचे हमारे पंजीयन प्रभारी का नाम और मोबाइल नंबर आपको दिया गया है आप सभी उसमें उनसे सीधे संपर्क कर सकते हैं ।
1. बिरजू वर्मा 7694854667
2. पंजीयन प्रभारी - आशीष साहू 8435307462
Girls पंजीयन प्रभारी
1. हेमा साहू
2. नीलम निर्मोही
आप सभी इन प्रभारी के पास ऊपर दिए गए निम्न बिंदुओं के आधार पर आप अपनी जानकारी इन्हें भेज सकते हैं ।
अब हम जानते हैं कि Online युवा शक्ति अधिवेशन के लिए अपना पंजीयन कैसे कराएं जिसके लिए छात्र युवा मंच परिवार के द्वारा Online पंजीयन के लिए From बनाया गया है जिसमें आप सभी आसानी से अपना पंजीयन स्वयं कर सकते हैं ।
ऑनलाइन पंजीयन ~ Chick Now
दो दिवसीय युवा शक्ति अधिवेशन के लिए 200 रूपए का पंजीयन शुल्क भी रखा गया है अगर आप हमें अपना शुल्क पहले ही जमा करना चाहते हैं तो आप कोषा प्रमुख उमेश कुमार साहू के पास जमा करा सकते हैं
• कोषा प्रमुख उमेश साहू जी - 9575812888
अब हम जानते हैं कि दो दिवसीय युवा शक्ति अधिवेशन में कौन कौन से गतिविधियां होगा और इसकी रूपरेखा कैसा होगा, तो आइए दोस्तों मैं आपको जानकारी देता हूं कि दिनांक 17 दिसंबर को युवा शक्ति अधिवेशन का शुभारंभ किया जाएगा तो आई जानते हैं रूपरेखा के बारे में विस्तार से जानकारी ।
दो दिवसीय युवा शक्ति अधिवेशन की रूपरेखा और समय सारणी
प्रथम दिवस 17 दिसंबर 2021 दिन शुक्रवार
1. पंजीयन व स्वल्पाहार - सुबह 8 बजे से 11 बजे
2. दल गठन - सुबह 11:00 बजे से 11:20 बजे तक
3. उद्घाटन सत्र - 11:30 बजे से 12:30 बजे तक
4. भोजन - दोपहर 12:40 से 1:30 बजे तक
5. द्वितीय सत्र - दोपहर 1:40 से 2:20 बजे तक
6. शोभा यात्रा - दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक
7. चाय नाश्ता - शाम 5:40 से 6:00 बजे तक
8. विभाग सह बैठक व संस्कृति कार्यक्रम की तैयारी - शाम 6:10 से 7:10 बजे तक
9. रात्रि भोजन - रात्रि 7:30 बजे से 8:30 बजे तक
10. सांस्कृतिक कार्यक्रम - रात्रि 9 बजे से 10 बजे तक
11. रात्रि विश्राम - रात्रि 10:20 बजे
द्वितीय दिवस 18 दिसंबर 2021 दिन शनिवार
1. जागरण - सुबह 5 बजे
2. योगा - सुबह 6:00 बजे से 7 बजे तक
3. स्वल्पाहार - सुबह 7:15 से 8:00 बजे तक
4. विभाग सह बैठक - 8:10 बजे से 9:20 बजे तक
5. चतुर्थ सत्र - सुबह 9:30 से 10:30 बजे तक
6. पंचम सत्र - सुबह 10:40 से 12:00 बजे तक
7. स्वास्थ्य परीक्षण - 12:10 से 1:00 बजे तक
8. भोजन - दोप. 1:00 से 2:10 बजे तक
9. विश्राम - दोप. 2:10 से 2:30 बजे तक
10. पदाधिकारी नव गठन - दोप. 2:40 से 3:40 बजे तक
11. चाय - दोप. 3:40 बजे से 3:50 बजे तक
12. पृष्ठ सत्र - दोप. 4:00 से 5: 00 बजे तक
13. खेल - शाम 5:10 से 6:00 बजे तक
14. पदाधिकारी बैठक व सांस्कृतिक कार्यक्रम तैयारी - शाम - 6:10 से 7:30 बजे तक
15.रात्रि भोजन - रात्रि 7:40 बजे से 8:50 बजे तक
16.सांस्कृतिक कार्यक्रम - रात्रि 9 बजे से 10 बजे तक
17. रात्रि विश्राम - रात्रि 10:20 बजे
तृतीय दिवस 19 दिसंबर 2021 दिन रविवार
1. जागरण - सुबह 5 बजे
2. योगा - सुबह 6:00 बजे से 7 बजे तक
3. स्वल्पाहार - सुबह 7:15 से 8:00 बजे तक
4. नव पदाधिकारी उद्बोधन व वार्षिक कार्य योजना - सुबह 8:10 से 9:40 बजे तक
5. सप्तम सत्र - सुबह 10: 00 बजे से 11:00 बजे तक
6. अनुभव सत्र - सुबह - 11:10 से 12:30 बजे तक
7. भोजन - दोप. 12:40 से 1:30 बजे तक
8. जिला रक्तदाता संगठन का सम्मान - दोप. 1:40 से 3:00 बजे तक
9. समापन - दोप. 3:30 बजे तक
ऐ रहा दो दिवसीय युवा शक्ति अधिवेशन का रूपरेखा और समय सारणी जिसमें आने वाले सभी युवाओं को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा मैं तो इस अधिवेशन में आ रहा हूं क्या आप भी इस अधिवेशन में शामिल होना चाहते हैं तो आज ही अपना पंजीयन कराएं ।
दो दिवसीय युवा शक्ति अधिवेशन के बारे में अधिक जानकारी हेतु या छात्र युवा मंच परिवार से जुड़ने के लिए संपर्क करें ।
प्रदेश संयोजक - मान. श्रीं नागेश यदु जी 8109449943
प्रदेश तकनीकी व संचार प्रमुख - प्रवीण मारकंडे 9770952068
No comments:
Post a Comment