Saturday, 25 December 2021

छात्र युवा मंच परिवार का प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया गया

 छात्र युवा मंच परिवार का प्रदेश नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया


रक्तदान मानव जीवन का सबसे बड़ा दान, रक्तदान को जनअभियान बनाकर मानव जीवन की रक्षा करने का संकल्प जिले की सेवाभावी संस्था छात्र युवा मंच ने लिया है जो विभिन्न कार्यक्रम, जन्मदिन, शादी वैवाहिक कार्यक्रमों में रक्तदान शिविर आयोजित कर जनमानस को रक्तदान के पुण्य कार्य से जोड़ने निरन्तर प्रयास किया जा रहा है। इस पुण्य अभियान को गति देने व संगठन के सदस्यों को प्रशिक्षित करने छात्र युवा मंच ने अपना प्रथम युवा शक्ति आवासीय अधिवेशन का आयोजन शहर के उदयाचल प्रांगण में 17, 18 व 19 दिसम्बर को आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न जिलो क्षेत्र से आए 179 छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए थे, जिनकी आवास की व्यवस्था उदयाचल प्रांगण में किया गया था। अधिवेशन में समाज सेवा के क्षेत्र में तथा रक्तदान के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले रक्तवीरों तथा संगठनों को भी सम्मानित किया गया। साथ ही प्रदेश एवं जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया।



संगठन के प्रदेश संयोजक बताया कि वह स्वयं 43 बार रक्तदान कर अनजान मरीजों की जान बचा चुके हैं। साथ में संगठन द्वारा विगत आठ वर्षों में मुख्यमंत्री ब्लड बैंक, प्रधानमंत्री ब्लड बैंक की स्थापना कर 58 रखदान शिविर आयोजित कर हजारों युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित कर रक्तदान के कार्य से जोड़ा गया। संगठन की स्थापना 12 जुलाई 2013 को की गई थी। आज इस संगठन में पांच हजार से अधिक युवा सदस्य है और सभी सदस्यों का एकमात्र लक्ष्य रक्तदान कर मानव जीवन बचाना है। संगठन के उद्देश्य व सराहनीय कार्यों के लिए जिला स्तर से लेकर प्रदेश स्तर पर सम्मान प्राप्त हुआ है। छात्र युवा मंच के रीड़ की हड्डी लिकेश्वर सिन्हा संगठक अपने ध्येय बाक्य शिक्षा जीवन के लिए जीवन वतन के लिए को चरितार्थ करते हुए रक्तदान के क्षेत्र में अपना सर्वस्व अर्पण कर रहे हैं। राष्ट्रीय छात्र युवा मंच ने रक्तदाताओं को


नागेश यदु रक्तवीर के नाम से सुशोभित कर रक्तदान को जन अभियान का लक्ष्य निर्धारित किया है।


संगठन के द्वारा 48 प्रकार के अभियान चलाए जा रहे हैं, जिनमें मुख्य रूप से रक्तदान बनेगा जन अभियान, करोना जागरूकता व महामारी से बचाव अभियान, सामान्य ज्ञान परीक्षा यातायात जागरूकता अभियान, हराभरा हो छत्तीसगढ़ अभियान, जन्मदिन को रचनात्मक सकारात्मक रूप से मनाने अभियान, मतदाता जागरूकता अभियान, सदस्यता अभियान, ऐसे विभिन्न प्रकार के अभियान छत्र युवा मंच चलाता है। संगठन को विभिन्न विंग में बांटा गया है जैसे छात्र युवा मंच के दीपक देवांगन प्रदेश प्रमुख चंद्रभान जंघेल प्रदेश अध्यक्ष प्रधानमंत्री रक्तवीर मंच के लोकेश बारापात्रे प्रदेश प्रमुख माधव साहू प्रदेश अध्यक्ष भगवा बंदन मंच अगेश्वर वर्मा प्रदेश प्रमुख कृष्णकांत माहू प्रदेश अध्यक्ष, छात्र युवा मंच (छत्रा इकाई) आकांक्षी पाटिल प्रदेश


इसे भी पढ़े :- 36 अभियान छात्र युवा मंच


प्रमुख नीलम निर्मोही प्रदेश अध्यक्ष, मातृशक्ति बंदन म हेमा साहू प्रदेश प्रमुख, सुमन गालू प्रदेश अध्यक्ष, ऐसे संगठन के विंग तैयार किए गए हैं, जिसमें सभी कार्यकर्ता को हर क्षेत्र में मजबूत किया जाएगा। संगठन में पंजीकृत सदस्य 5894 जिसमें ( 3757 युवक) (2137 युवती) सदस्य हैं।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूर्ण होने पर छात्र युवा मंच ने किया रिकार्ड 107वा रक्तदान शिविर

प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूर्ण होने पर छात्र युवा मंच ने किया रिकार्ड 107वा रक्तदान शिविर संस्कारधानी राजनांदगांव में श्...

Popular Posts