Sunday, 26 December 2021

राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच द्वारा लिया गया महत्वपूर्ण निर्णय

 जय हिन्द 🇮🇳🚩


देश हित और समाज के प्रति रचनात्मक व सकारात्मक कार्य करने वाली सेवाभावी राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच परिवार द्वारा आज महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया था 



जिसमें आज के मीटिंग में मुख्य अतिथि रहे


• रक्तमित्र फंनेंद्र जैन जी

• बड़े भईया विक्की जी बिलासपुर से


रक्तदान को जन अभियान बनाने को लेकर हुआ चर्चा सभी सदस्यों को 100 रक्तदाताओं का नाम मोबाइल नंबर औऱ ब्लड ग्रुप का लिस्ट बना है


छात्र युवा मंच द्वारा लिया गया महत्वपूर्ण निर्णय


1. 2 फ़रवरी को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन करना है हम सब को 1000 लोगो को रक्तदान करवाना है


2.12 फ़रवरी से छात्र युवा मंच पानी पाउज. डिस्पोजर औऱ पाऊलीथिन को प्रतिबंधित करने को लेकर आंदोलन चलाया जायेगा.

हम सभी को अपने गांव के पंच सरपंच को आवेदन देने 


3. एकदिविशिय युवा अभ्यास वर्ग मइ या जून महा में रखा जायेगा


हम आशा करेंगे कि आप सभी पदाधिकारी और सदस्य आगामी कार्यक्रम की तैयारी पूरी इमानदारी से करेंगे ।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूर्ण होने पर छात्र युवा मंच ने किया रिकार्ड 107वा रक्तदान शिविर

प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूर्ण होने पर छात्र युवा मंच ने किया रिकार्ड 107वा रक्तदान शिविर संस्कारधानी राजनांदगांव में श्...

Popular Posts