Thursday, 24 March 2022

कमला कॉलेज चौक पर नियमविरुद्ध हुए एग्रीमेंट(अनुबंध) को निरस्त करने छात्र युवा मंच ने कलेक्टर के नाम संयुक्त कलेक्टर निष्ठा तिवारी को सौंपा ज्ञापन

कमला कॉलेज चौक पर नियमविरुद्ध हुए एग्रीमेंट(अनुबंध) को निरस्त करने छात्र युवा मंच ने कलेक्टर के नाम संयुक्त कलेक्टर निष्ठा तिवारी को सौंपा ज्ञापन


 यदु ने बताया कि  गरीब असहाय लोगो को रोजगार देने के उद्देश्य से छग सरकार द्वारा मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना के तहत कमला कॉलेज चौक में 24 दुकानों का निर्माण किया गया है इस दुकानों में शासन प्रशासन द्वारा पूर्व  में स्थापित दुकानदारों को प्राथमिकता से दुकान देने का आदेश प्रशासन द्वारा दिया गया था , साथ ही जिला चयन समिति व नगर निगम द्वारा सर्वे कर दुकानदारो से न्याय कर यथास्थान दुकान आबंटित करने की कार्ययोजना बनाई गई थी ।

शासन प्रशासन के आदेश का उल्लंघन करते हुए कुछ लोगो ने रुपये पैसे के दम पर दुकानों पर अधिग्रहण करने नगर निगम अधिकारी कर्मचारियों से सांठगांठ कर गुपचुप तरीके से अपने नाम से एग्रीमेंट करा लिए है , ये वह लोग है जिनका पूर्व में किसी भी प्रकार का दुकान इस स्थान पर नही था । वर्तमान में दुकान क्रमांक 1 , 9, 11,14, 15 , 17, 18 व 21,23 में एग्रीमेंट कराए है इन एग्रीमेंट को निरस्त कर निष्पक्ष जांच कर पात्रताधारी दुकानदारों को जीवन यापन के लिए दुकान आबंटित किया जाए ज्ञापन देने के द्वारान छात्र युवा मंच प्रदेश संयोजक श्री नागेश यदु जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री चंद्रभान जंघेल जी, प्रधानमंत्री रक्तवीर प्रदेश अध्यक्ष श्री माधव साहू जी,प्रदेश मंत्री संजय साहू, जिला प्रमुख विकाश साहू जी, जिला अध्यक्ष अवतार सेन जी,जिला महामंत्री भागवत वर्मा जी,वैभव साहू, पुरुषोत्तम यदु, उपस्थित रहे।

Saturday, 19 March 2022

महा - सदस्यता अभियान 2022

 महा - सदस्यता अभियान 2022


देश हित और समाज के प्रति रचनात्मक व सकारात्मक कार्य करने वाली सेवाभावी राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच परिवार द्वारा 4 मार्च से 30 जून तक महा सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है ।


जो भी युवा साथी छात्र युवा मंच परिवार से जुड़ना चाहते हैं नीचे दिए गए लिंक में जाकर Online सदस्यता फार्म भर सकते हैं ।


संगठन राष्ट्रीय छात्र युवा मंच परिवार के द्वारा 48 प्रकार के अभियान चलाये जा रहें है, जिसमें मुख्य रूप से


1. रक्तदान बनेगा जन अभियान


*2. कोरोना जागरुकता व महामारी से बचाव अभियान*


*3. सामान्य ज्ञान परीक्षा*


*4. यातायात जागरुकता अभियान*


*5. हराभरा हो छत्तीसगढ़ अभियान*


*6. जन्मदिन को रचनात्मक सकारात्मक रूप से मनाने अभियान*


*7. मतदाता जागरूकता अभियान*


*8. सदस्यता अभियान*


*महा सदस्यता अभियान 2022*


👇👇👇👇👇👇

https://my.forms.app/form/5d3e6c5c9ed1857611038bac

Featured Post

प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूर्ण होने पर छात्र युवा मंच ने किया रिकार्ड 107वा रक्तदान शिविर

प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूर्ण होने पर छात्र युवा मंच ने किया रिकार्ड 107वा रक्तदान शिविर संस्कारधानी राजनांदगांव में श्...

Popular Posts