Wednesday, 27 April 2022

10 वी कक्षा से कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर

 

10 वी कक्षा से कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर


कैरियर गाइडेंस की क्लास


तथागत ट्यूटोरियल्स ( अम्बेडकर चौक राजनांदगांव ) में 


समय 12 बजे संचालित हो रहा है ।


आज ही अपना पंजीयन कराये ।



श्री समीर गजभिए सर द्वारा कैरियर गाइडेंस किया गया साथ ही स्टूडेंट्स को भूगोल , प्रतियोगी परीक्षा की पुस्तकें व छत्तीसगढ़ का नक्शा दिया गया ।


देश हित और समाज के प्रति रचनात्मक व सकारात्मक कार्य करने वाली सेवाभावी राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच परिवार द्वारा 14 अप्रैल को एक माह ग्रीष्मकालीन व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन किया गया है ।


जिसमें कैरियर गाइडेंस, योगा, डांस, कंम्पयूटर, पेंटिंग, कराटे, चेस, तीरंदाजी, रस्सी जंप, टैली, सिंगिंग और सभी प्रतिभागिता परीक्षाओं की बेहतर तैयारी हेतु सही मार्गदर्शन आदि दिया जाएगा ।


आज भी अधिकांश युवा सहीं मार्गदर्शन प्राप्त न होने पर सभी कोर्स करने के बाद भी बेरोजगार घुम रहें है, आपके पास अवसर है


कैरियर गाईडेंस कार्यक्रम का लाभ लेकर अपना भविष्य निर्धारित करें। 


आज ही अपना पंजीयन कराये कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम में अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें 


• प्रदेश संयोजक मान. नागेश यदु जी 8109449943

• प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रवीण मारकंडे 9770952068

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूर्ण होने पर छात्र युवा मंच ने किया रिकार्ड 107वा रक्तदान शिविर

प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूर्ण होने पर छात्र युवा मंच ने किया रिकार्ड 107वा रक्तदान शिविर संस्कारधानी राजनांदगांव में श्...

Popular Posts