छात्र युवा मंच की प्रदेश कार्यकारिणी की हुयी घोषणा.
रक्तदान जागरूगता व रक्तदान के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करने चलता रहेगा अभियान.
रक्तदान के क्षेत्र उल्लेखनीय कार्य करने वाली जिले की छात्र युवा मंच संगठन की बैठक दिन रविवार को स्टेट हाई स्कूल में आयोजित की गयी इस बैठक में संगठन प्रदेश के 7 जिलों के सदस्य सम्मिलित हुए इस बैठक संगठन के द्वारा चलाये जा रहे महत्वपूर्ण अभियानों पर चर्चा करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा प्रदेश संगठक लिकेश्वर सिन्हा व प्रदेश सयोंजक ने किया गया जिसमे प्रदेश की बागडोर दीपक देवांगन प्रदेश प्रमुख, चंद्रभान जंघेल प्रदेशाध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी दी गयी, साथ ही युवाओ के नैतिक विकास नेतृत्व क्षमता संगठनात्मक शक्ति के विकास के लिए छात्र युवा मंच ने अपने नवीन पूरक संगठन की घोषणा किया जिसमे छत्रपति शिवाजी महाराज रक्तवीर मंच, भगवा वंदन मंच, एसटी एससी छात्र युवा जन कल्याण मंच, छात्र युवा मंच छात्रा इकाई, मातृशक्ति वंदन मंच के रूप संगठन का विस्तार किया गया !
गांव की गलियों से प्रदेश के मुख्य शहरो में रक्तदान जागरूगता के लिए चला रहे है अभियान
संगठन के नवनियुक्त प्रदेश प्रमुख दीपक देवांगन, प्रदेशाध्यक्ष चंद्रभान जंघेल ने बताया की छात्र युवा मंच परिवार 12 जुलाई 2013 अपने स्थापना वर्ष से ही निरंतर रक्तदान के क्षेत्र में कार्य कर रहा है शुरूआती दौर में संगठन द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित करने में अनेक समस्यों का सामना करना पड़ता था रक्तदान के प्रति फैली भ्रांतियों के कारण युवा रक्तदान करने से हिचकते थे, शिविरों में 15, 20, 25 युवा ही रक्तदान करने आगे आते थे पर संगठन के निरंतर प्रयास और रक्तदान जागरूगकता अभियान के परिणाम से आज वर्तमान में रक्तवीरो की संख्या में वृद्धि हुयी है युवा अब अपने जन्मदिन माता पिता गुरु आदर्श के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान कर रहे है जन जागरूकता के प्रभाव से आज बड़े बड़े रक्तदान शिविर हो रहे है जिसमे सरलतापूर्वक 150, 200 युवा रक्तदान कर रहे है जिसका श्रेय संगठन के प्रत्येक सदस्यों के अथक और निरंतर प्रयासों को जाता है जिनके फलस्वरूप आज जिले में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित हो रहे है ! और छात्र युवा मंच परिवार को पुरे प्रदेश में रिकार्ड रक्तदान शिविर 9 वर्ष में 65 रक्तदान शिविर आयोजित करने का गौरव प्राप्त हुआ.!
रक्तदान बनेगा जनअभियान के संकल्प के साथ हुआ प्रदेश पदाधिकारियों की घोषणा
प्रदेश संगठक लिकेश्वर सिन्हा ने बैठक में उपस्थित सदस्यों को रक्तदान के महत्व के बारे में बताया साथ ही समाज में रक्तदान के प्रति फैली भ्रांतिया दुष्प्रचार के प्रति युवाओ को अवगत कराते हुए रक्तदान बनेगा जनअभियान के संकल्प के साथ प्रदेश पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए युवाओ को महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया जिसमे प्रदेश के पदाधिकारी रहेंगे प्रमुख दीपक देवांगन सहप्रमुख दीपेश यादव राजू साहू भेखलाल वर्मा, गौतम निषाद, अध्यक्ष :चन्द्रभान जंघेल, उपाध्य्क्ष खिलेंद्रे सिन्हा, संजय साहू, अशोक यादव, महामंत्री शुभम देवांगन, झूलेंद्र वर्मा, कु. हिना साहू, सचिव भागवत वर्मा
कोषाध्यक्ष उमेश साहू, मंत्री डिसेन सिन्हा, कोमेंद्र देवांगन, पंकज साहू, राजेश सेन, गोविन्दा सेन ,प्रणव तिवारी, अंजली साहू, तकनीक संचार कार्य प्रमुख प्रवीण मार्कण्डेय, मीडिया प्रमुख पीयूष साहू सोशल मीडिया प्रमुख सोहन लाल हिरवानी ,गंगेश साहू, पुरुषोत्तम यदु, संत कुमार सिन्हा, सदस्ता प्रमुख योगेश जंघेल, शारीरिक शिक्षा प्रमुख जागेंद्र चंद्रवंशी, योग शिक्षा प्रमुख मनीष लहरें चैस प्रमुख रजनीकांत बख्शी को जिम्मेदारी दी गयी !
No comments:
Post a Comment