जन्मदिन में करेंगे रक्तदान के संकल्प के साथ 45 युवाओ ने किया रक्तदान
प्रधानमंत्री जी के विचार जन्मदिवस हो सेवा दिवस को संगठन का 70 वां शिविर समर्पित
जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाने के अभियान को जन जन तक पहुंचाने के थीम के साथ छात्र युवा मंच ने अपना 70 वे रक्तदान शिविर का आयोजन केसीजी जिला के ग्राम ठेलकाडीह में स्थित भैय्या जी किराना स्टोर्स में आयोजित किया गया यह आयोजन सरपंच संघ के अध्यक्ष नोमेश वर्मा, ठेठवार समाज के जिलाध्यक्ष भोला यदु व समाजसेवी डिहु साहू के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित किया गया इस रक्तदान शिविर में क्षेत्र के 45 युवाओ ने रक्तदान किया जिसमे 29 युवाओ ने प्रथम बार रक्तदान करते हुए अपने जन्मदिन व अपने प्रिय जनो के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान करने का संकल्प लिया , रक्तदान के प्रति फैले जागरूकता से समाज में सकारात्मक प्रभाव दिखाई दे रहे है इस जागरूगता का प्रभाव रहा की शिविर में युवा सुबह 10 बजे से ही रक्तदान करने के प्रति कतार बद्ध होकर रक्तदान करने के लिए अपने नंबर का इंतजार करते दिखे यह सिलसिला शाम 5 बजे तक चलता रहा, 37 युवाओ ने मेडिकल अनफिट, हीमोग्लोबिन कम होने व कम वजन होने के कारण रक्तदान नहीं कर पाए ! शिविर को सफल बनाने में ठेलकाडीह के धार्मिक सामाजिक शैक्षणिक व व्यापरिक प्रतिष्ठान का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ जिसमे प्रमुख रूप से गायत्री परिवार, नवीन महाविघालय, संस्कार भारती स्कूल, विजन कंप्यूटर इंस्टीयूट, भैय्या जी किराना, सतनाम ब्लड संगठन, हेमलता मेडिकल, प्रज्ञा मेडिकल, राहुल डी जे, आयरन एडिक्ट जिम सुनील सेलून आदि का सहयोग प्राप्त हुआ रक्त एकत्रित करने नांदगांव ब्लड सेंटर की टीम ने अपना योगदान दिया
रक्तदान के प्रति ऐसा उत्साह पति पत्नी, पिता पुत्र ने साथ में किया रक्तदान
छात्र युवा मंच द्वारा आयोजित 70 वे रक्तदान शिविर का विशेष केंद्र पति पत्नी व पिता पुत्र की जोड़ी रही जिसमे पति ने 11 वी बार तो पत्नी ने प्रथम बार व पिता पुत्र ने पहली बार किया रक्तदान ग्राम कलकसा से आये दंपति राममूरत वर्मा पत्नी उमेश्वरी वर्मा, गायत्री परिवार से पिता पुत्र राहुल वर्मा देवेंद्र वर्मा और भैय्या जी किराना के संचालक भैय्या जी देवांगन पुत्र सोमेश देवांगन ने रक्तदान कर हर छह माह में रक्तदान करने का संकल्प लिया, कार्यक्रम के संबध में जानकारी देते हुए संगठन के प्रदेश सयोंजक नागेश यदु रक्तवीर ने बताया की छात्र युवा मंच संगठन द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विचार अनुरूप जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाने समाज को प्रेरित करने का अभियान के रूप में कर रहा है संगठन का 70 वां रक्तदान शिविर आदरणीय मोदी जी के विचारो को समर्पित किया गया
No comments:
Post a Comment