सायबर व यातायात जागरूकता परीक्षा आयोजित करेगा छात्र युवा मंच
राजनांदगांव के महावीर मंदिर व खैरागढ़ में स्थित दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण में छात्र युवा मंच संगठन का मीटिंग आयोजित किया गया था इस महत्वपूर्ण मीटिंग में 26 दिसंबर को राजनांदगांव, केसीजी व बालोद जिला में आयोजित होने वाले सायबर व यातायात जागरूकता परीक्षा के संबध में चर्चा करते हुए कार्ययोजना बनाई गयी, संगठन द्वारा अगस्त माह से नवंबर माह तक राजनांदगांव, बालोद व केसीजी जिला के 68 उच्चतर माध्य व माध्यमिक विघालय में रक्तदान जागरूकता परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसमे 9755 विधार्थी सम्मिलित हुए थे प्रथम चरण में सफल हुए परीक्षार्थियों का द्वितीय चरण परीक्षा 26 दिसंबर को सुबह 10 से 11 बजे रखा गया है परीक्षा के सफल संचालन व परीक्षार्थियो की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए राजनांदगांव जिले में सात परीक्षा केंद्र, केसीजी जिला में पांच परीक्षा केंद्र व बालोद जिला में तीन परीक्षा केंद्र बनाये गए है
सायबर व यातायात जागरूकता परीक्षा के साथ सफल हुए परीक्षार्थियों को सम्मानित किया जायेगा
छात्र युवा मंच संगठन के प्रदेश सयोंजक नागेश यदु रक्तवीर ने बताया की संगठन द्वारा विगत 9 वर्षो से विधार्थियो को प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी के उद्देश्य व ओएमआर शीट से प्रशिक्षित करने रक्तदान, सायबर यातायात, पर्यावरण जागरूकता परीक्षा आयोजित किया जा रहा है इस वर्ष प्रथम चरण में रक्तदान से संबधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न व द्वितीय चरण परीक्षा में सायबर व यातायात जागरूकता विषय से संबधित 50 वस्तुनिष्ठ पूछे जायेंगे साथ ही इस परीक्षा का पैटर्न व्यापम परीक्षाओ के स्तर में रखते हुए माइनस मार्किंग भी रखा गया है विधार्थियो को परीक्षा केंद्र में तीस मिनट पूर्व उपस्थित होना होगा
No comments:
Post a Comment