छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार विवाह के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन
देश हित और समाज के प्रति रचनात्मक व सकारात्मक कार्य करने वाली सेवाभावी राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच परिवार के द्वारा छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार विवाह के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
छात्र युवा मंच परिवार निरंतर 2012 से रक्तदान के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं संगठन के द्वारा अभी तक 70 वां रक्तदान शिविर सफलता पूर्वक आयोजित किया गया है ।
रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने उद्देश्य से विवाह जैसे अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ताकि रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता आएं अवसर पड़ने पर रक्तदान के लिए इधर उधर भटकने से अच्छा है रक्तदान करके मानव जीवन को बचाने में सहयोग प्रदान करें
02 फरवरी युवाओं के प्रेरणास्त्रोत, रक्तवीर, भाजपा शहर उपाध्यक्ष, छात्र युवा मंच परिवार के प्रदेश संयोजक मान श्री नागेश यदु जी ने अपने जन्मदिन और विवाह के अवसर पर 71 वां रक्तदान शिविर का आयोजन करके समाज को एक सकारात्मक सोच और संदेश दिया
02 फरवरी को संगठन द्वारा विषेश रूप से तीन महत्वपूर्ण कार्यकम का आयोजन किया गया था पहला रक्तदान शिविर का आयोजन, छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय ब्लड बैंक सम्मान समारोह साथ ही साथ युवा सम्मान समारोह
जिसमें छात्र युवा मंच परिवार द्वारा 10 वर्षों से युवा प्रतिभा खोज सम्मान ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया जाता है हर साल की तरह इस वर्ष भी परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसमें प्रथम चरण का परीक्षा रक्तदान से संबंधित रखा है था प्रथम चरण परीक्षा में 6000 हजार से भी ज्यादा विद्यार्थियों ने परीक्षा में शामिल हुए जिसमें 3 जिले और 64 स्कूल व कालेज थे द्वितीय चरण का परीक्षा का आयोजन 26 दिसंबर को किया गया था जिसका दो महत्वपूर्ण विषय रखा गया है 1. साइबर जागरूकता दुसरा विषय यातायात जागरूकता रखा गया था जिसमें प्रथम चरण में उत्तीर्ण परीक्षार्थी द्वितीय चरण की परीक्षा में शामिल हुए इस परीक्षा में कूल 2000 से ज्यादा विद्यार्थी शामिल हुए और सफलता पूर्वक परीक्षा दिलाएं ।
द्वितीय चरण परीक्षा में 54 स्कूलों के विद्यार्थियों को स्कूल में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही साथ 03 ज़िले में 54 स्कूलों से ओवर आल टाप 3 विद्यार्थियों को नगद राशि और मोनेटो और प्रमाण पत्र देकर संगठन द्वारा सम्मानित किया गया
द्वितीय चरण परीक्षा में ओवर आल प्रथम स्थान में संयुक्त रूप से तीन विद्यार्थी थे
1. अभिषेक देवांगन - 36.5 अंक प्राप्त किए (शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव)
2. डोमेश्वरी साहू - 36.5 अंक प्राप्त किए (शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव)
3. रिया वर्मा - 36.5 अंक प्राप्त किए (शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव)
ओवर आल द्वितीय विद्यार्थी की जानकारी इस प्रकार से है इसमें भी संयुक्त रूप से दो विद्यार्थियों ने द्वितीय स्थान प्राप्त है
1. हेलन साहू जी - 36 अंक प्राप्त किए (CB Nagvagaon School)
2. भारती देवांगन जी 36 अंक प्राप्त किए (Gujarati School Rajnandgaon)
ओवर आल तृतीय स्थान प्राप्त किए राजनांदगांव जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोमनी की दसवीं की छात्रा वेणू साहू जी।
छात्र युवा मंच परिवार के द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 55 युवाओं ने रक्तदान करके छत्तीसगढ़ में एक इतिहास रचा दिया कि विवाह के अवसर पर 71 वां रक्तदान शिविर का आयोजन ।
No comments:
Post a Comment