छात्र युवा मंच के साप्ताहिक बैठक में मासिक कार्यक्रमों की बनी रूपरेखा
संगठन की महत्वपूर्ण बैठक दिन रविवार को रक्त सहायता केंद्र गुरुद्वारा के पास आयोजित की गई इस बैठक में जुलाई अगस्त माह की कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई
1) प्रदेश पदाधिकारी के आई कार्ड का निर्माण
2) प्रदेश पदाधिकारी के वार्ड / गृह ग्राम में 22 जनवरी 2025 विशाल रक्तदान शिविर का लगेगा पोस्टर
3) प्रदेश सह संघटक दीपक देवांगन के जन्मदिन 2 अगस्त के अवसर से प्रारंभ होगा यातायात, रक्तदान जागरूकता परीक्षा का आयोजन
4) जिला मुख्यालय के 10 - 15 किलोमीटर के दायरे के सभी स्कूल कॉलेज मे आयोजित करना है यातायात, रक्तदान जागरूकता परीक्षा
5) सभी प्रदेश पदाधिकारी को दो स्कूलों की होगी जिम्मेदारी
6) परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा प्रथम ऑफलाइन द्वितीय ऑनलाइन
7) परीक्षा में सफल होने वाले ओवरऑल प्रथम द्वितीय तृतीय चतुर्थ पंचम सफल विद्यार्थियों को नगद पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित
8) भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व सांसद आदरणीय मधु भैया के जन्मदिन के अवसर पर 22 23 व 24 अगस्त होगा रक्तदान शिविर का आयोजन
9) संगठन की साप्ताहिक बैठक अब 2 दिन होगी आयोजित गुरुवार व रविवार
10 ) सभी प्रदेश पदाधिकारी को 20 सदस्ययी मार्गदर्शन समिति का गठन करना होगा और उन्हें प्रत्येक कार्यक्रमों की सूचना करना होगा
No comments:
Post a Comment