Wednesday, 4 November 2020

घुटनो के बल बैठकर निगम आयुक्त से किये छात्र युवा मंच ने प्रार्थना ।

 घुटनो के बल बैठकर निगम आयुक्त से किये छात्र युवा मंच ने प्रार्थना ।



जरूरतमंद दीन दुखियों के आवेदन पर बिना रिश्वत लिए निर्धारित समय सीमा में हो कार्यवाही ।


नगर निगम में बढ़ते भ्रष्टाचार , अधिकारी कर्मचारियों की अकर्मण्यता व आयुक्त के दुर्व्यवहार के विरोध में आज गुरुवार को छात्र युवा मंच परिवार के आह्वान में जिले के प्रमुख पदाधिकारी ने नगर निगम परिसर में जमकर हल्ला बोलते हुए नारेबाजी की , एक घंटे तक चले इस आंदोलन में मंच के पदाधिकारियों ने निगम आयुक्त को अपने व्यवहार सुधारने और निगम में पदस्थ भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी पर साहस करते हुए कार्यवाही करने की मांग की । इस दौरन युवाओ ने घुटनो के बल बैठ कर ज्ञापन का पाठन कर निगम आयुक्त से प्रार्थना किया कि शहर को साफ स्वच्छ हरा भरा करने के साथ निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार , दुर्व्यवहार जैसे बुराइयों को दूर कर नगर निगम को स्वच्छ बनाये । 


आवेदन देने पर निगम आयुक्त देता है जेल भेजने की धमकी - चंद्रभान जंघेल


छात्र युवा मंच परिवार के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रभान जंघेल ने बताया कि भाजपा शहर उपाध्यक्ष नागेश यदु के साथ 4 अगस्त को स्वर्गीय शोभा सोनी के सहयोग से निगम आयुक्त को प्रधानमं

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूर्ण होने पर छात्र युवा मंच ने किया रिकार्ड 107वा रक्तदान शिविर

प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूर्ण होने पर छात्र युवा मंच ने किया रिकार्ड 107वा रक्तदान शिविर संस्कारधानी राजनांदगांव में श्...

Popular Posts