Friday, 31 December 2021

1 जनवरी का इतिहास जान लेंगे आप तो छोड़ देंगे नववर्ष मनाना...

 🚩 1 जनवरी का इतिहास जान लेंगे आप तो छोड़ देंगे नववर्ष मनाना...



🚩विदेशी आक्रमणकारियों ने भारत में राज करने के लिए सबसे पहले भारतीय संस्कृति पर कुठाराघात किया जिससे हम अपनी महान दिव्य संस्कृति भूल जाएं और उनकी पाश्चात्य संस्कृति अपना लें जिसके कारण वे भारत में राज कर सकें।


🚩अपनी संस्कृति का ज्ञान न होने के कारण आज हिन्दू भी 31 दिसंबर की रात्रि में एक-दूसरे को हैपी न्यू इयर कहते हुए नववर्ष की शुभकामनाएं देते हैं ।


🚩नववर्ष उत्सव 4000 वर्ष पहले से बेबीलोन में मनाया जाता था। लेकिन उस समय नए वर्ष का ये त्यौहार 21 मार्च को मनाया जाता था जो कि वसंत के आगमन की तिथि (हिन्दुओं का नववर्ष ) भी मानी जाती थी। प्राचीन रोम में भी ये तिथि नव वर्षोत्सव के लिए चुनी गई थी लेकिन रोम के तानाशाह जूलियस सीजर को भारतीय नववर्ष मनाना पसन्द नही आ रहा था इसलिए उसने ईसा पूर्व 45वें वर्ष में जूलियन कैलेंडर की स्थापना की, उस समय विश्व में पहली बार 1 जनवरी को नए वर्ष का उत्सव मनाया गया। ऐसा करने के लिए जूलियस सीजर को पिछला वर्ष, यानि, ईसापूर्व 46 ईस्वी को 445 दिनों का करना पड़ा था । उसके बाद भारतीय नववर्ष के अनुसार छोड़कर ईसाई समुदाय उनके देशों में 1 जनवरी से नववर्ष मनाने लगे ।


🚩भारत देश में अंग्रेजों ने ईस्ट इंडिया कम्पनी की स्थापना 31 दिसम्बर सन् 1600 ई. को  की । उसके बाद भारत को 190 साल तक गुलाम बनाकर रखा गया। इसमें वो लोग लगे हुए थे जो भारत की ऋषि-मुनियों की प्राचीन सनातन संस्कृति को मिटाने में कार्यरत थे। लॉड मैकाले ने सबसे पहले भारत का इतिहास बदलने का प्रयास किया जिसमें गुरुकुलों में हमारी वैदिक शिक्षण पद्धति को बदला गया ।


🚩भारत का प्राचीन इतिहास बदला गया जिसमें भारतीय अपने मूल इतिहास को भूल गये और अंग्रेजों का गुलाम बनाने वाले इतिहास याद रह गया और आज कई भोले-भाले भारतवासी चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को नववर्ष नही मनाकर 1 जनवरी को ही नववर्ष मनाने लगे ।


🚩हद तो तब हो जाती है जब एक दूसरे को नववर्ष की बधाई भी देने लग जाते हैं। क्या किसी भी ईसाई देशों में हिन्दुओं को हिन्दू नववर्ष की बधाई दी जाती है..??? किसी भी ईसाई देश में हिन्दू नववर्ष नहीं मनाया जाता है फिर भोले भारतवासी उनका नववर्ष क्यों मनाते हैं?


🚩इस साल आने वाला नया वर्ष 2022 अंग्रेजों अर्थात ईसाई धर्म का नया साल है।


🚩हिन्दू धर्म का इस समय विक्रम संवत 2078 चल रहा है।


🚩इससे सिद्ध हो गया कि हिन्दू धर्म ही सबसे पुराना धर्म है ।


🚩इस विक्रम संवत से 5000 साल पहले इस धरती पर भगवान विष्णु श्रीकृष्ण के रूप में अवतरित हुए । उनसे पहले भगवान राम, और अन्य अवतार हुए यानि जबसे पृथ्वी का प्रारम्भ हुआ तबसे सनातन (हिन्दू) धर्म है।


🚩कहाँ करोड़ों वर्ष पुराना हमारा सनातन धर्म और कहाँ भारतीय अपनी गरिमा से गिर 2000 साल पुराना नववर्ष मना रहे हैं!


🚩जरा सोचिए....!!!


🚩सीधे-सीधे शब्दों में हिन्दू धर्म ही सब धर्मों की जननी है। यहाँ किसी धर्म का विरोध नहीं है परन्तु सभी भारतवासियों को बताना चाहते हैं कि इंग्लिश कैलेंडर के बदलने से हिन्दू वर्ष नहीं बदलता!


🚩जब बच्चा पैदा होता है तो पंडित जी द्वारा उसका नामकरण कैलेंडर से नहीं हिन्दू पंचांग से किया जाता है । ग्रहदोष भी हिन्दू पंचाग से देखे जाते हैं और विवाह,जन्मकुंडली आदि का मिलान भी हिन्दू पंचाग से ही होता है । सभी व्रत, त्यौहार हिन्दू पंचाग से आते हैं। मरने के बाद तेरहवाँ भी हिन्दू पंचाग से ही देखा जाता है। मकान का उद्घाटन, जन्मपत्री, स्वास्थ्य रोग और अन्य सभी समस्याओं का निराकरण भी हिन्दू कैलेंडर {पंचाग} से ही होता है।


🚩आप जानते हैं कि रामनवमी, जन्माष्टमी, होली, दीपावली, राखी, भाई दूज, करवा चौथ, एकादशी, शिवरात्री, नवरात्रि, दुर्गापूजा सभी विक्रमी संवत कैलेंडर से ही निर्धारित होते हैं  | इंग्लिश कैलेंडर में इनका कोई स्थान नहीं होता।*


🚩सोचिये! आपके इस सनातन धर्म के जीवन में इंग्लिश नववर्ष या कैलेंडर का स्थान है कहाँ ?


🚩1 जनवरी को क्या नया हो रहा है..????


🚩न ऋतु बदली... न मौसम...न कक्षा बदली...न सत्र....न फसल बदली...न खेती.....न पेड़ पौधों की रंगत...न सूर्य चाँद सितारों की दिशा.... ना ही नक्षत्र...


🚩हाँ, नए साल के नाम पर करोड़ो /अरबों जीवों की हत्या व करोड़ों /अरबों गैलन शराब का पान व रात पर फूहणता अवश्य होगी।


🚩भारतीय संस्कृति का नव संवत्  ही नया साल है.... जब ब्रह्माण्ड से लेकर सूर्य चाँद की  दिशा, मौसम, फसल, कक्षा, नक्षत्र, पौधों की नई पत्तियां, किसान की नई फसल, विद्यार्थी की नई कक्षा, मनुष्य में नया रक्त संचरण आदि परिवर्तन होते हैं जो विज्ञान आधारित है और चैत्र नवरात्रि का पहला दिन होने के कारण घर, मन्दिर, गली, दुकान सभी जगह पूजा-पाठ व भक्ति का पवित्र वातावरण होता है ।


🚩अतः हिन्दुस्तानी अपनी मानसिकता को बदले, विज्ञान आधारित भारतीय काल गणना को पहचाने और चैत्री शुक्ल पक्ष प्रतिपदा के दिन ही नूतन वर्ष मनाएं।

🚩🔥🚩🔥🚩🔥🚩🔥🚩🔥🚩🔥🚩🔥

Tuesday, 28 December 2021

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माननीय डॉ रमन सिंह जी का बेच लगाकर किया स्वागत माधव साहू

देश हित और समाज के प्रति रचनात्मक व सकारात्मक कार्य करने वाली सेवाभावी राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच परिवार द्वारा प्रथम दो दिवसीय आवासीय अधिवेशन का आयोजन किया गया था जिसमें उपस्थित पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माननीय डॉ रमन सिंह जी को बैच लगाकर स्वागत करते हुए श्री माधव साहू प्रदेश अध्यक्ष प्रधानमंत्री रक्तवीर मंच राजनांदगांव छत्तीसगढ़



आप भी हमारे छात्र युवा मंच परिवार के सदस्य बनना चाहते हैं तो आप आज ही अपना पंजीयन Online या Offline करें आप अपनी जानकारी भरकर हमें 9770952068 भेजें ।

Offline सदस्यता फार्म 

1. नाम 

2. पिता का नाम 

3. जन्मतिथि

4. मोबाइल नंबर

5. शिक्षा

6. पता 

7. पासपोर्ट साइज फोटो 


आप सीधे ही अपनी जानकारी हमारे Online सदस्यता फार्म को भरकर हमारे संगठन का सदस्य बन सकते हैं ।

Online सदस्यता फार्म 

ज्वॉइन छात्र युवा मंच ~ Apply Now 

Sunday, 26 December 2021

राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच द्वारा लिया गया महत्वपूर्ण निर्णय

 जय हिन्द 🇮🇳🚩


देश हित और समाज के प्रति रचनात्मक व सकारात्मक कार्य करने वाली सेवाभावी राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच परिवार द्वारा आज महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया था 



जिसमें आज के मीटिंग में मुख्य अतिथि रहे


• रक्तमित्र फंनेंद्र जैन जी

• बड़े भईया विक्की जी बिलासपुर से


रक्तदान को जन अभियान बनाने को लेकर हुआ चर्चा सभी सदस्यों को 100 रक्तदाताओं का नाम मोबाइल नंबर औऱ ब्लड ग्रुप का लिस्ट बना है


छात्र युवा मंच द्वारा लिया गया महत्वपूर्ण निर्णय


1. 2 फ़रवरी को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन करना है हम सब को 1000 लोगो को रक्तदान करवाना है


2.12 फ़रवरी से छात्र युवा मंच पानी पाउज. डिस्पोजर औऱ पाऊलीथिन को प्रतिबंधित करने को लेकर आंदोलन चलाया जायेगा.

हम सभी को अपने गांव के पंच सरपंच को आवेदन देने 


3. एकदिविशिय युवा अभ्यास वर्ग मइ या जून महा में रखा जायेगा


हम आशा करेंगे कि आप सभी पदाधिकारी और सदस्य आगामी कार्यक्रम की तैयारी पूरी इमानदारी से करेंगे ।

Saturday, 25 December 2021

छात्र युवा मंच परिवार का प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया गया

 छात्र युवा मंच परिवार का प्रदेश नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया


रक्तदान मानव जीवन का सबसे बड़ा दान, रक्तदान को जनअभियान बनाकर मानव जीवन की रक्षा करने का संकल्प जिले की सेवाभावी संस्था छात्र युवा मंच ने लिया है जो विभिन्न कार्यक्रम, जन्मदिन, शादी वैवाहिक कार्यक्रमों में रक्तदान शिविर आयोजित कर जनमानस को रक्तदान के पुण्य कार्य से जोड़ने निरन्तर प्रयास किया जा रहा है। इस पुण्य अभियान को गति देने व संगठन के सदस्यों को प्रशिक्षित करने छात्र युवा मंच ने अपना प्रथम युवा शक्ति आवासीय अधिवेशन का आयोजन शहर के उदयाचल प्रांगण में 17, 18 व 19 दिसम्बर को आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न जिलो क्षेत्र से आए 179 छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए थे, जिनकी आवास की व्यवस्था उदयाचल प्रांगण में किया गया था। अधिवेशन में समाज सेवा के क्षेत्र में तथा रक्तदान के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले रक्तवीरों तथा संगठनों को भी सम्मानित किया गया। साथ ही प्रदेश एवं जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया।



संगठन के प्रदेश संयोजक बताया कि वह स्वयं 43 बार रक्तदान कर अनजान मरीजों की जान बचा चुके हैं। साथ में संगठन द्वारा विगत आठ वर्षों में मुख्यमंत्री ब्लड बैंक, प्रधानमंत्री ब्लड बैंक की स्थापना कर 58 रखदान शिविर आयोजित कर हजारों युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित कर रक्तदान के कार्य से जोड़ा गया। संगठन की स्थापना 12 जुलाई 2013 को की गई थी। आज इस संगठन में पांच हजार से अधिक युवा सदस्य है और सभी सदस्यों का एकमात्र लक्ष्य रक्तदान कर मानव जीवन बचाना है। संगठन के उद्देश्य व सराहनीय कार्यों के लिए जिला स्तर से लेकर प्रदेश स्तर पर सम्मान प्राप्त हुआ है। छात्र युवा मंच के रीड़ की हड्डी लिकेश्वर सिन्हा संगठक अपने ध्येय बाक्य शिक्षा जीवन के लिए जीवन वतन के लिए को चरितार्थ करते हुए रक्तदान के क्षेत्र में अपना सर्वस्व अर्पण कर रहे हैं। राष्ट्रीय छात्र युवा मंच ने रक्तदाताओं को


नागेश यदु रक्तवीर के नाम से सुशोभित कर रक्तदान को जन अभियान का लक्ष्य निर्धारित किया है।


संगठन के द्वारा 48 प्रकार के अभियान चलाए जा रहे हैं, जिनमें मुख्य रूप से रक्तदान बनेगा जन अभियान, करोना जागरूकता व महामारी से बचाव अभियान, सामान्य ज्ञान परीक्षा यातायात जागरूकता अभियान, हराभरा हो छत्तीसगढ़ अभियान, जन्मदिन को रचनात्मक सकारात्मक रूप से मनाने अभियान, मतदाता जागरूकता अभियान, सदस्यता अभियान, ऐसे विभिन्न प्रकार के अभियान छत्र युवा मंच चलाता है। संगठन को विभिन्न विंग में बांटा गया है जैसे छात्र युवा मंच के दीपक देवांगन प्रदेश प्रमुख चंद्रभान जंघेल प्रदेश अध्यक्ष प्रधानमंत्री रक्तवीर मंच के लोकेश बारापात्रे प्रदेश प्रमुख माधव साहू प्रदेश अध्यक्ष भगवा बंदन मंच अगेश्वर वर्मा प्रदेश प्रमुख कृष्णकांत माहू प्रदेश अध्यक्ष, छात्र युवा मंच (छत्रा इकाई) आकांक्षी पाटिल प्रदेश


इसे भी पढ़े :- 36 अभियान छात्र युवा मंच


प्रमुख नीलम निर्मोही प्रदेश अध्यक्ष, मातृशक्ति बंदन म हेमा साहू प्रदेश प्रमुख, सुमन गालू प्रदेश अध्यक्ष, ऐसे संगठन के विंग तैयार किए गए हैं, जिसमें सभी कार्यकर्ता को हर क्षेत्र में मजबूत किया जाएगा। संगठन में पंजीकृत सदस्य 5894 जिसमें ( 3757 युवक) (2137 युवती) सदस्य हैं।



Saturday, 18 December 2021

लिकेश्वर सिन्हा जी का उद्बोधन

 


छात्र युवा मंच दो दिवसीय युवा शक्ति अधिवेशन का शुभारंभ 

Featured Post

प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूर्ण होने पर छात्र युवा मंच ने किया रिकार्ड 107वा रक्तदान शिविर

प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूर्ण होने पर छात्र युवा मंच ने किया रिकार्ड 107वा रक्तदान शिविर संस्कारधानी राजनांदगांव में श्...

Popular Posts