Thursday, 13 January 2022

बालोद जिले की निलम निर्मोही बनी छात्रा शक्ति ईकाई की प्रदेश अध्यक्ष

 बालोद जिले की निलम निर्मोही बनी छात्रा शक्ति ईकाई की प्रदेश अध्यक्ष              

    


हमारा संगठन छात्र युवा मंच  परिवार में विगत 8 वर्षों से 42 प्रकार के अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सुपर 30, सड़क सुरक्षा, कन्या सुरक्षा, निःशुल्क शिक्षा , वृक्षारोपण, रक्तदान, युवा प्रतिभा खोज, युवा सम्मान, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, जीव - जन्तु संरक्षण, प्याऊ योजना एवं कोरोना जागरूक भी शामिल किया गया है। 


 प्रदेशाध्यक्ष सुश्री निलम निर्मोही जी 

मैं इस संगठन में कोरोना जागरूक परीक्षा प्रभारी के रूप में एक सदस्य के रूप में जुड़ी हूं, फिर विगत वर्ष नागेश सर के  जन्मदिवस पर सम्मान समारोह में मेरी कार्य की सक्रियता को देखते हुए मुझे जिला स्तर पर , बालोद जिला की जिला महामंत्री बनाया गया। मुझे  छात्र युवा मंच संगठन के सदस्य बने एक वर्ष पूर्ण होने के पश्चात दिसम्बर 2021में दिनांक 17,18 को दो-दिवसीय का अधिवेशन आयोजित किया गया था, जिसमें मुझे अपने दल का प्रभारी बनाया गया था। मैं निलम निर्मोही पूर्व में जिला महामंत्री के पद पर थी, अधिवेशन के दौरान मुझे प्रदेश स्तर पर प्रदेश अध्यक्ष के नाते पद से सम्मानित किया गया। छात्र युवा मंच के आधार स्तम्भ नागेश यदु सर जी, लिकेश्वर सिन्हा सर जी, चन्द्रभान जंघेल सर जी एवं दीपक देवांगन सर जी आप सभी का एवं मेरे छात्र युवा मंच परिवार के सभी छोटे - बड़े सदस्यों का बहुत - बहुत धन्यवाद , जिन्होंने मुझे इस पद के दायित्व के लिए चयनित किया है ।


 मैं निलम निर्मोही आप सबके विश्वास पर खरे उतरकर अपने दायित्व का निर्वहन करूंगी । छात्र युवा मंच परिवार का बहुत-बहुत  धन्यवाद,

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूर्ण होने पर छात्र युवा मंच ने किया रिकार्ड 107वा रक्तदान शिविर

प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूर्ण होने पर छात्र युवा मंच ने किया रिकार्ड 107वा रक्तदान शिविर संस्कारधानी राजनांदगांव में श्...

Popular Posts