छात्र युवा मंच राजनांदगांव से वैभव सिंह राजपूत बने जिला महामंत्री,
देश हित और समाज के प्रति रचनात्मक व सकारात्मक कार्य करने वाली सेवाभावी राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच परिवार द्वारा दो दिवसीय अधिवेशन और 10 वीं और 12 वीं मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह का मां पाताल भैरवी प्रांगण में आयोजन किया गया था
जिसमें इस वर्ष 10 वीं और 12 वीं में 70 % प्रतिशत से अंक लाने वाले 300 विद्यार्थियों का सम्मान किया गया साथ ही साथ छात्र युवा मंच परिवार के पदाधिकारियों की भी नियुक्ति किया गया ।
जिसमें छात्र युवा मंच परिवार के प्रदेश संयोजक नागेश यदु के दिशा-निर्देशक में वैभव सिंह राजपूत तुलसी निवासी जी द्वारा निरंतर समाज सेवा, रक्तदान और शिक्षा के क्षेत्र में कार्य को देखते हुए आज जिला महामंत्री का दायित्व दिया गया है ।
वैभव सिंह राजपूत जी ने बताया कि मैं जब दिग्विजय महाविद्यालय में अध्ययन कर रहा था तब छात्र युवा मंच परिवार में जुड़ा हुं मुझे संगठन में जुड़ने से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों प्रकार के लाभ मिल रहें हैं । मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि मुझे संगठन द्वारा दिए गए दायित्व का कर्तव्य निष्ठा से पालन करूंगा मैं निरंतर रक्तदान क्षेत्र में, निशुल्क शिक्षा वृक्षारोपण के क्षेत्र में कार्य करूंगा और संगठन को एक नई पहचान दिलाने का प्रयास करूंगा ।
मुझे जिला महामंत्री बनने पर छात्र युवा मंच परिवार के प्रदेश संयोजक नागेश यदु जी , प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रभान जंघेल जी , लोकेश बारापात्रे जी और छात्र युवा मंच परिवार के सभी पदाधिकारी और सदस्यों ने शुभकामनाएं दिया ।
No comments:
Post a Comment