Tuesday, 23 August 2022

रकदान शिविर को सफल बनाने बेलगांव मे बैठक सम्पन्न ।। Cym Blood Donation Camp Meeting Success.

रकदान शिविर को सफल बनाने बेलगांव मे बैठक सम्पन्न । A meeting was held in Belgaum to make the blood donation camp a success. ।। छात्र युवा मंच ।।




डोंगरगढ़ -  रक्तदान शिविर को सफल बनाने बेलगांव मे बैठक सम्पन्न ।डोंगरगढ विकास खंड के ग्राम बेलगांव मे आगामी 28  अगस्त को छात्र युवा मंच के द्वारा रक्तदान शिविर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है  इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 21 अगस्त को ग्राम पंचायत  भवन बेलगांव में   बैठक आयोजित किया गया जिसमे  रक्तदान शिविर के सफल आयोजन हेतु , कार्य योजना  तैयार किया गया । छात्र युवा मंच के प्रदेश महामंत्री एवम कार्यक्रम संयोजक झुलेंद्र वर्मा जी ने  बताया कि यह शिविर बहुत ही खास है क्योंकि अभी तक के इतिहास में  बेलगांव में कोई रक्तदान  शिविर नही हुआ है  साथ ही उन्होंने बताया की इस शिविर के लिए ग्राम सरपंच जी भी अपनी पूरी सहभागिता दे रहे है गांव में भी लोगो में रक्तदान शिविर को लेकर भारी  उत्साह है  लोगो को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के लिए छात्र युवा मंच संगठन अब हर क्षेत्रों में कार्य कर रही है बैठक में 200+ युनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है सभी रक्तदाताओ को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित भी किया जायगा । इस बैठक में कार्यक्रम किस प्रकार संचालित होगा कैसे होगा कार्यक्रम को सफल कैसे बनाए इस मसले में बैठक आयोजित किया गया था जिसमे  प्रमुख रूप से छात्र युवा मंच के संयोजक आदरणीय नागेश यदु जी, बेलगांव  सरपंच श्री छबील राम साहू जी,जैन कुमार मेश्राम जी भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष डोंगरगढ़,जितेंद्र गेंडरे ,दिनेतु जांगड़े जी,नेतराम कंवर जी,मुरली गेडाम जी,जयकरण साहू जी,कमल अग्रवाल जी लोकेश बारापत्रे जी, झुलेन्द्र वर्मा जी, शुभम देवांगन ,भागवत वर्मा प्रदीप चंद्रवंशी,निखिल नंदेय ,अमन सोनी एवम अन्य गणमान्य उपस्थित थे

Sunday, 7 August 2022

28 अगस्त ग्राम बेलगाँव में रक्तदान शिविर आयोजित करने द्वितीय बैठक हुआ संपन्न

 

छात्र युवा मंच 28 अगस्त ग्राम बेलगाँव में रक्तदान शिविर आयोजित करने द्वितीय बैठक हुआ संपन्न


छात्र युवा मंच के प्रदेश संयोजक श्री नागेश यदु जी के दिशा निर्देश में एवं छात्र युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष श्री चंद्रभान जंघेल जी के मार्गदर्शन में आज ग्राम बेलगाँव में होने वाले  28 अगस्त रक्तदान शिविर के  सफल आयोजन के लिए बैठक आयोजित किया गया।


छात्र युवा मंच के प्रदेश संयोजक संयोजक श्री नागेश यदु ने युवाओं को संगठन की  सामाजिक व रचनात्मक गतिविधियों से अवगत कराया लोगों को रक्तदान के फायदे को बताया एवं  रक्तदान को जनअभियान बनाने के लिए संगठन के पदाधिकारियों को प्रेरित किए।

प्रधानमंत्री रक्तवीर मंच के प्रदेश अध्यक्ष श्री माधव साहू ने बताया कि छात्र युवा मंच परिवार द्वारा छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक सर्वाधिक रक्तदान शिविर आयोजित करने वाली संस्था है छात्र युवा मंच ने विगत वर्षो में  65 रक्तदान शिविर आयोजित किया है एवं 66वा रक्दान शिविर ग्राम बेलगाँव में आयोजित किया जाएगा ग्राम बेलगाँव में आयोजित होने वाले शिविर के प्रभारी छात्र युवा मंच प्रदेश महामंत्री श्री झुलेन्द्र वर्मा हैं।

श्री वर्मा ने बताया कि ग्राम बेलगाँव में आयोजित होने वाले शिविर में 100+ रक्तदाताओं को रक्तदान कराना है।जिसके लिए तैयारी शुरू कर दिया गया है।

इस द्वारान छात्र युवा मंच के प्रदेश संयोजक श्री नागेश यदु जी,प्रदेश अध्यक्ष श्री, चंद्रभान जंघेल जी,प्रधानमंत्री रक्तवीर मंच प्रदेश अध्यक्ष श्री माधव साहू, छात्र युवा मंच प्रदेश महामंत्री झुलेन्द्र वर्मा, जिला महामंत्री भागवत वर्मा,प्रदीप चंद्रवंशी, ऋषभ सिन्हा,जागेश्वर साहू, रूपेश, युवराज, कमल साहू, गुलशन साहू, अंजनी निषाद, अंजू साहू, आरती गोस्वामी, ममता सिन्हा, टिकेश्वरी निषाद, पिंकी साहू, श्रद्धागिरी,छोटी कंवर, मंजू वर्मा, दामिनी साहू, चंद्रिका कंवर, हेमंत कंवर एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे

Featured Post

प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूर्ण होने पर छात्र युवा मंच ने किया रिकार्ड 107वा रक्तदान शिविर

प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूर्ण होने पर छात्र युवा मंच ने किया रिकार्ड 107वा रक्तदान शिविर संस्कारधानी राजनांदगांव में श्...

Popular Posts