रकदान शिविर को सफल बनाने बेलगांव मे बैठक सम्पन्न । A meeting was held in Belgaum to make the blood donation camp a success. ।। छात्र युवा मंच ।।
डोंगरगढ़ - रक्तदान शिविर को सफल बनाने बेलगांव मे बैठक सम्पन्न ।डोंगरगढ विकास खंड के ग्राम बेलगांव मे आगामी 28 अगस्त को छात्र युवा मंच के द्वारा रक्तदान शिविर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 21 अगस्त को ग्राम पंचायत भवन बेलगांव में बैठक आयोजित किया गया जिसमे रक्तदान शिविर के सफल आयोजन हेतु , कार्य योजना तैयार किया गया । छात्र युवा मंच के प्रदेश महामंत्री एवम कार्यक्रम संयोजक झुलेंद्र वर्मा जी ने बताया कि यह शिविर बहुत ही खास है क्योंकि अभी तक के इतिहास में बेलगांव में कोई रक्तदान शिविर नही हुआ है साथ ही उन्होंने बताया की इस शिविर के लिए ग्राम सरपंच जी भी अपनी पूरी सहभागिता दे रहे है गांव में भी लोगो में रक्तदान शिविर को लेकर भारी उत्साह है लोगो को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के लिए छात्र युवा मंच संगठन अब हर क्षेत्रों में कार्य कर रही है बैठक में 200+ युनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है सभी रक्तदाताओ को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित भी किया जायगा । इस बैठक में कार्यक्रम किस प्रकार संचालित होगा कैसे होगा कार्यक्रम को सफल कैसे बनाए इस मसले में बैठक आयोजित किया गया था जिसमे प्रमुख रूप से छात्र युवा मंच के संयोजक आदरणीय नागेश यदु जी, बेलगांव सरपंच श्री छबील राम साहू जी,जैन कुमार मेश्राम जी भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष डोंगरगढ़,जितेंद्र गेंडरे ,दिनेतु जांगड़े जी,नेतराम कंवर जी,मुरली गेडाम जी,जयकरण साहू जी,कमल अग्रवाल जी लोकेश बारापत्रे जी, झुलेन्द्र वर्मा जी, शुभम देवांगन ,भागवत वर्मा प्रदीप चंद्रवंशी,निखिल नंदेय ,अमन सोनी एवम अन्य गणमान्य उपस्थित थे