छात्र युवा मंच 28 अगस्त ग्राम बेलगाँव में रक्तदान शिविर आयोजित करने द्वितीय बैठक हुआ संपन्न
छात्र युवा मंच के प्रदेश संयोजक श्री नागेश यदु जी के दिशा निर्देश में एवं छात्र युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष श्री चंद्रभान जंघेल जी के मार्गदर्शन में आज ग्राम बेलगाँव में होने वाले 28 अगस्त रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिए बैठक आयोजित किया गया।
छात्र युवा मंच के प्रदेश संयोजक संयोजक श्री नागेश यदु ने युवाओं को संगठन की सामाजिक व रचनात्मक गतिविधियों से अवगत कराया लोगों को रक्तदान के फायदे को बताया एवं रक्तदान को जनअभियान बनाने के लिए संगठन के पदाधिकारियों को प्रेरित किए।
प्रधानमंत्री रक्तवीर मंच के प्रदेश अध्यक्ष श्री माधव साहू ने बताया कि छात्र युवा मंच परिवार द्वारा छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक सर्वाधिक रक्तदान शिविर आयोजित करने वाली संस्था है छात्र युवा मंच ने विगत वर्षो में 65 रक्तदान शिविर आयोजित किया है एवं 66वा रक्दान शिविर ग्राम बेलगाँव में आयोजित किया जाएगा ग्राम बेलगाँव में आयोजित होने वाले शिविर के प्रभारी छात्र युवा मंच प्रदेश महामंत्री श्री झुलेन्द्र वर्मा हैं।
श्री वर्मा ने बताया कि ग्राम बेलगाँव में आयोजित होने वाले शिविर में 100+ रक्तदाताओं को रक्तदान कराना है।जिसके लिए तैयारी शुरू कर दिया गया है।
इस द्वारान छात्र युवा मंच के प्रदेश संयोजक श्री नागेश यदु जी,प्रदेश अध्यक्ष श्री, चंद्रभान जंघेल जी,प्रधानमंत्री रक्तवीर मंच प्रदेश अध्यक्ष श्री माधव साहू, छात्र युवा मंच प्रदेश महामंत्री झुलेन्द्र वर्मा, जिला महामंत्री भागवत वर्मा,प्रदीप चंद्रवंशी, ऋषभ सिन्हा,जागेश्वर साहू, रूपेश, युवराज, कमल साहू, गुलशन साहू, अंजनी निषाद, अंजू साहू, आरती गोस्वामी, ममता सिन्हा, टिकेश्वरी निषाद, पिंकी साहू, श्रद्धागिरी,छोटी कंवर, मंजू वर्मा, दामिनी साहू, चंद्रिका कंवर, हेमंत कंवर एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment