Wednesday, 13 July 2022

शहीद जवानों की याद में 350 युवाओं ने 11 जूलाई को किया रक्तदान


जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र मानपुर के मदनवाड़ा में साल 12 जुलाई 2009 को शहीद जिले के एसपी व्हीके चौबे सहित 29 जवानों की शहादत को नमन कर 350 युवाओं ने रक्तदान किया है। जिले के इतिहास में इस बड़े रक्तदान शिविर को सफल बनाने 5 ब्लड बैंकों का भी भरपूर सहयोग रहा। रक्तदान के इस महा अभियान में हर जाति, धर्म, समाज, संगठन के लोगों ने रक्तदान करने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। समाज में फैले रक्तदान की भ्रांतियों को दूर करने के साथ देश और समाजहित की भावना जागृत करने के उद्देश्य से जिला रक्तवीर संगठन संघ व विभिन्न सामाजिक संस्था, संगठन के नेतृत्व में शिविर किया गया। दिग्विजय कॉलेज के ऑडिटोरियम में रक्तदान शिविर 11 जुलाई को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक जिला एवं पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से इस शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 500 से अधिक युवाओं के रक्तदान करने का लक्ष्य था। जिसमें जिले के 4 एवं दुर्ग जिले के एक निजी ब्लड बैंक का सहयोग रहा।



उत्साह से किया रक्तदान


रक्तदान बनेगा, जन अभियान समिति के मार्गदर्शक सूरज बुद्धदेव, अध्यक्ष आलोक बिदल एवं सयोजक फनेन्द्र जैन ने बताया कि साहू समाज, देवांगन समाज, सिंधी समाज, सकल जैन समाज, गुजराती समाज, सोनी समाज, अग्रवाल समाज, खडेलवाल समाज, ठेठवार यादव समाज कमचारी-अधिकारी संघ, व्यायाम शाला, शैक्षणिक संस्थानों का सहयोग रहा।



भ्रांतियां दूर करने का प्रयास


छात्र युवा मंच के प्रदेश संयोजक नागेश यदु ने बताया कि समाज व युवाओं में रक्तदान के प्रति भ्रांतिया व डर व्याप्त है, जिसे दूर करने व रक्तदान के पुण्य कार्य से लोगों को जोड़ने सामुहिक रूप से रक्तदान शिविर का • आयोजन किया। समाज में व्याप्त भ्रांति कि निजी ब्लड बैंक से रक्त का क्रय-विक्रय होता है, रक्त यूनिट के लिए पैसे क्यों लगते हैं, इन भ्रांतियों को दूर किया गया। रक्त पैसे से नहीं बिकता, बल्कि रक्त की जांच का शुल्क लिया जाता है। इस विषय में भी लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया।

हर वर्ग में दिखा उत्साह


इस रक्तदान शिविर में दपत्ति, युवा, महिलाएं, युवतियां प्रोफेसर, अधिकारी-कर्मचारी, पुलिस जवान, सैनिकों, मूतपूर्व सैनिकों ने रक्तदान किया। साथ ही समाज में रक्तदान के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करने, रक्त जांच शुल्क के संबंध में जागरूकता का प्रयास का प्रयास किया। रक्तदान शिविर में प्राचार्य केरल टांडेकर, विभागाध्यक्ष डॉ. एचएस माटिया, सहित एनसीसी. एनएसएस छात्रों की भी अहम भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूर्ण होने पर छात्र युवा मंच ने किया रिकार्ड 107वा रक्तदान शिविर

प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूर्ण होने पर छात्र युवा मंच ने किया रिकार्ड 107वा रक्तदान शिविर संस्कारधानी राजनांदगांव में श्...

Popular Posts