46 वां रक्तदान डॉ साहब जी के जन्मदिन के अवसर पर
युवाओं के प्रेरणास्त्रोत व्यक्तित्व के धनी, आदरणीय डॉ रमन सिंह जी ( भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, विधायक राजनांदगांव ) जन्मदिन दिवस (15 अक्टूबर) के अवसर पर उनके स्वास्थ्य मंगल व् दीर्घायु के कामना के साथ आज 17 अक्टूबर को छात्र युवा मंच परिवार के प्रदेश संयोजक मान. श्री नागेश यदु जी ने किया अपना 46 वां रक्तदान
ग्राम बिल्हारी में आयोजित शानदार ऐतिहासिक व् ग्राम के इतिहास के प्रथम रक्तदान शिविर में 65 रक्तवीरो ने किया रक्तदान
BP लो, शुगर, हीमोग्लोबिन, कम वेट व् लेट नाइट ड्रिंक के कारण 37 युवा नहीं कर पाए रक्तदान
💉 रक्तदान बनेगा जनअभियान
जब तक है जान करूंगा रक्तदान
जिस दिन शरीर में नहीं रहेगा प्राण
शरीर होगा दान.... देहदान
इसे भी पढ़ें
• छात्र युवा मंच परिवार द्वारा चलाए जा रहे प्रमुख अभियान
No comments:
Post a Comment