रक्तदान को जनअभियान बनाने छात्र युवा मंच ने लिया बैठक
राजनांदगांव के हृदय स्थल महावीर चौक महावीर मंदिर में छात्र युवा मंच के संयोजक नागेश यदु जी के उपस्थिति में बैठक लिया गया।
बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुआ छात्र युवा मंच प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभान जंघेल जी के नेतृत्व में बैठक में तय किया गया कि दो फरवरी 2023 दिन गुरुवार को युवा प्रतिभा सम्मान समारोह एवं ब्लड बैंक सम्मान समारोह में अनुपस्थित रहे विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भेंट कर पुनः सम्मानित किया जाएगा, आगामी कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार किया गया ,दो माह महासद्स्यता अभियान चलाकर संगठन की विस्तार करना है, साथ ही साथ एक दिवसीय युवा शक्ति अधिवेशन खैरागढ़ में आयोजित करने का निर्णय लिया गया छात्र युवा मंच विंग्स छत्रपति शिवाजी महाराज रक्तवीर मंच के प्रदेश अध्यक्ष माधव साहू ने रक्तदान को जनअभियान बनाने के लिए रक्तदान शिविर की तैयारी पर चर्चा किया साथ ही साथ रक्तदान शिविर विभिन्न स्थानों पर आयोजित कर गांव गांव शहर सहित जिलेभर के अनेक स्थानों में रक्तदान शिविर लगाकर रक्तदान की अच्छाइयों को लोगों को बताना है, रक्तदान करने के लिए जागरूक करना है, उनके फायदे बताकर उनके अन्दर जो डर हैं उनकों दूर करना है और एक दिन ऐसा लाना है कि राजनांदगांव के किसी भी अस्पताल में कोई ब्लड ग्रुप के मरीज हो उनको बिना एक्सचेंज के रक्त उपलब्ध हो जाए यह उद्देश्य को लेकर छात्र युवा मंच का प्रत्येक सदस्य एवं पदाधिकारी रक्तदान करते हैं और रक्तदान जागरूकता अभियान चला रहे हैं बैठक में उपस्थित छात्र युवा मंच प्रदेश संयोजक नागेश यदु, प्रदेश प्रमुख दीपक देवांगन,प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभान जंघेल,एस टी एस सी प्रमुख लोकेश बारापात्रे जी,छत्रपति शिवाजी महाराज रक्तवीर मंच प्रदेश अध्यक्ष माधव राम साहू,प्रदेश महामंत्री संजय साहू, प्रदेश सचिव भागवत वर्मा,प्रदेश महामंत्री मनीष साहू,टीकम चंद साहू उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment