Thursday, 18 January 2024

छात्र युवा मंच द्वारा आयोजित ऑनलाइन युवा प्रतिभा खोज परीक्षा में 735 विद्यार्थी हुए शामिल 735 students participated in the online youth talent search examination organized by Chhatra Yuva Manch.

छात्र युवा मंच द्वारा आयोजित ऑनलाइन युवा प्रतिभा खोज परीक्षा में 735 विद्यार्थी हुए शामिल




छात्र युवा मंच प्रदेश संयोजक श्री नागेश यदु ने बताया कि युवा प्रतिभाखोज परीक्षा प्रतिवर्ष लिया जाता है युवा प्रतिभाखोज परीक्षा का यह 10 वा वर्ष हैं एवं खास बात यह है कि पहली बार हम ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा ले रहे हैं परीक्षा में 9.45 को उपस्थित होना


है 10 बजे विद्यार्थियों को एक लिंक दिया गया जिसमें विद्यार्थियों का सामान्य जानकारी भरना हैं नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, जाति पता व स्कूल का नाम उसके पश्चात 10.30 बजे उनके एंड्रॉयड मोबाइल फोन पर एक लिंक दिया गया जिसमें 50 अंक के 50 प्रश्न थे । 50 प्रश्न हल करने के पश्चात उनको सबमिट करना है जैसे ही विद्यार्थि 50 प्रश्न हल कर सबमिट करेंगे उनको उनका स्वंय का परीक्षा परिणाम प्राप्त हो जाएगा।


इसके पश्चात जो बच्चे टॉप टेन में आएँगे उनको 2 फरवरी 2024  को प्रमाण पत्र, मोमेन्टो व नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच के प्रदेश संयोजक श्री नागेश यदु के मार्गदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभान जंघेल के नेतृत्व में कक्षा नवमी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में 735 विद्यार्थियों ने अपना ऑनलाइन परीक्षा दिया।

छात्र युवा मंच प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रभान जंघेल ने बताया कि राजनांदगांव जिले के साथ साथ खैरागढ़, छुईखदान, मोहला मानपुर, व बालोद के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा को निखारते हुए  50 अंक का ऑनलाइन परीक्षा दिया जिमसें 50 प्रश्न पूछे गए थे जिलाधीश बनने के लिए क्या पढ़ाई करना चाहिए, IPS अधिकारी बनने के लिए क्या पढना चाहिए, जिला शिक्षा अधिकारी बनने के लिए क्या पढ़ाई करना चाहिए, डॉ. बनने के लिए क्या पढ़ाई करना चाहिए ऐसे विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे गए जिससे विद्यार्थियों का विवेक बढ़े।


प्रदेश अध्यक्ष श्री माधव साहू ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा लेने का उद्देश्य यह है कि आज लगभग सभी घरों में एक एंड्राइड मोबाइल फोन जरूर है पर मोबाईल होने के बाद भी विद्यार्थीयो में चहुमुखी उन्नति नहीं हो पा रहे हैं आज अधिकतम लोग मोबाइल का दुरुपयोग कर रहे जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, व व्हाट्सएप के माध्यम से गलत देखकर, लगत सिख रहे हैं जिससे उसका समय बर्बाद हो रहा है साथ ही साथ मानसिक रूप से भी परेशान हो रहे हैं । इस ऑनलाइन युवा प्रतिभा खोज के माध्यम से हम यह बताना चाहते हैं की ऑनलाइन यूट्यूब से पढ़ाई कर, गूगल से सिलेबस निकालकर हम अपना पढ़ाई अच्छे से अच्छे घर बैठे ही कर सकते हैं और ऑनलाइन परीक्षा का अपना महत्व है बड़े से बड़े परीक्षा आज ऑनलाइन माध्यम से ही हो रहा है लोगों के प्रति जागरूकता लाने हेतु ऑनलाइन युवा प्रतिभा खोज परीक्षा लिया गया जिससे विद्यार्थियों का बौद्धिक विकास हो सके।

परीक्षा प्रभारी व प्रदेश तकनीकी व संचार प्रमुख प्रवीण मारकंडे जी ने बताया कि - संगठन द्वारा हमेशा अलग अलग विषयों में युवा प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया जाता है इस वर्ष भी किया गया है परीक्षा का विषय 10 वीं और 12 वीं के बाद किस विषय का चयन करके आगे पढ़ाई करें व रोजगार मुखी प्रश्न थे ।

आज विद्यार्थी पढ़ना तो चाहता हैं परन्तु उसे सही दिशा निर्देश नहीं मिला पता फिर वहां इस विषय को लेकर पढ़ना चाहते व नहीं पढ़ पाते यहां परेशानी 10 वीं पास विद्यार्थियों में ज्यादा देखने को मिलता है वहां चयन नहीं कर पाते हैं कि हम किस विषय को लेकर पढ़ने से हमारा कैरियर बनेगा कि नहीं आज का युवा प्रतिभा खोज ऑनलाइन परीक्षा का उद्देश्य यही था कि सभी विद्यार्थियों को कैरियर गाइडेंस के लिए जागरूक करें साथ ही साथ आज अधिकांश चीजें टेक्नोलॉजी  के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है कुछ प्रतियोगिता परीक्षा ऑनलाइन भी आयोजित किया जा रहा है विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास के लिए संगठन द्वारा युवा प्रतिभा खोज ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया गया है जिसमें मुझे परीक्षा प्रभारी की जिम्मेदारी दिया गया था।

इस दौरान तथागत संस्थापक श्री समीर गजभिये सर जी,छात्र युवा मंच प्रदेश संयोजक श्री नागेश यदु जी,छात्र युवा मंच मार्गदर्शक आदरणीय प्रियंक सोनी जी,मार्गदर्शन भईया प्रशांत गुप्ता जी प्रदेश अध्यक्ष श्री चंद्रभान जंघेल जी, प्रदेश प्रमुख लोकेश बारपात्रे जी, प्रदेश अध्यक्ष माधव साहू जी, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र साहू जी,मनीष साहू जी, लोभेष यदु जी,कृष्णकांत साहू जी,दुष्यंत कौशिक जी,भीमराज वर्मा जी ,परीक्षा प्रभारी व प्रदेश तकनीकी व संचार प्रमुख भाई प्रवीण मारकंडे जी ,हेमा साहू जी,पायल साहू जी,आकांक्षी पाटिल जी,रिभा यादव जी ,वंदना साहू जी,निखिल भाई, रूपेश मानिकपुरी जी,वतन यदु जी, एवं अन्य जिम्मेदार पदाधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूर्ण होने पर छात्र युवा मंच ने किया रिकार्ड 107वा रक्तदान शिविर

प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूर्ण होने पर छात्र युवा मंच ने किया रिकार्ड 107वा रक्तदान शिविर संस्कारधानी राजनांदगांव में श्...

Popular Posts