विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह जी को राजनांदगाव में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी स्थापना के लिए छात्र युवा मंच ने मांग पत्र दिया
राजनांदगाव मुख्यालय में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी स्थापना की मांग को लेकर आज छात्र युवा मंच पदाधिकारियों ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह जी को मांग पत्र सौपा, संगठन ने अपने मांग पत्र में शहर के खेल उपलब्धि का जिक्र करते हुए कहा की राजनांदगाव शहर हॉकी की नर्सरी के नाम से पुरे भारत वर्ष में विख्यात हैं, हमारे जिले से खेल जगत में कई प्रतिभाए विकसित हुए हैं, आपके मुख्यमंत्री कार्यकाल में जिले में खेलो को बढ़ावा देने अनुकूल वातावरण अंतराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम, दिग्विजय स्टेडियम, सात बास्केटबॉल ग्राउंड, स्वीमिंग पूल, साईं हॉस्टल आदि निर्माण हुआ हैं। साथ ही देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी ने खेल को प्रोत्साहन देते हुए 29 दिसंबर 2024 के मन की बात के 117 वां संस्करण में बस्तर ओलंपिक की प्रशंसा किये। राजनांदगाव जिला व छत्तीसगढ़ प्रदेश नक्सल प्रभावित राज्य हैं स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना से जिले सहित प्रदेश के युवाओ को खेल शिक्षा से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा
जिससे राजनांदगाव जिला व छत्तीसगढ़ राज्य का मान सम्मान पुरे भारत देश में बढेगा, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना की मांग पत्र देने प्रदेश सयोंजक नागेश यदु रक्तवीर, प्रदेश प्रमुख चंद्रभान जंघेल,प्रदेश अध्यक्ष माधव साहू प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश साहू दिग्विजय कॉलेज अध्यक्ष साहिल जंघेल जिला उपाध्यक्ष रुपेश दास मानिकपुरी प्रदेश तकनीकी प्रमुख प्रवीण मार्कण्डेय सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें
No comments:
Post a Comment