Wednesday, 25 November 2020

छात्र युवा मंच परिवार के सदस्यों ने चलाया यातायात के प्रति जागरूकता अभियान


छात्र युवा मंच परिवार के सदस्यों ने चलाया यातायात के प्रति जागरूकता अभियान ।


देश हित और समाज के प्रति रचनात्मक व सकारात्मक कार्य करने वाली सेवाभावी राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच परिवार के संयोजक माननीय श्री नागेश यदु जी के दिशा निर्देश में प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रवीण मारकंडे, के मार्गदर्शन में नितेश साहू के नेतृत्व में आज छात्र युवा मंच परिवार के सदस्यों ने आज जागरूकता अभियान चलाया



भारत सरकार सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के दिशा निर्देश व राजनांदगांव यातयात विभाग के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ वाहन चालक प्रशिक्षण संचालक वेलफेयर सोसायटी द्वारा आज ग्राम सोमनी, फरहद, ठेकवा, ईरा, सांकरा में यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया


वाहन चालकों व आमजनों को यातायात नियमो के प्रति जागरूक करते हुए पाम्पलेट के माध्यम से यातायात नियमों को समझा हेलमेट की अनिवार्यता , शराब पीकर वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग ना करें, साथ ही साथ यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया और सावधानी बरतने की सलाह दिया ।


जन जन तक पहुचे यातायात नियमो की जानकारी


आज के इस यातायात जागरूकता अभियान में जिला पंचायत जनपद सदस्य अगेश्वर देशमुख, ठेकवा सरपंच श्रीमति गुंजा साहू, पी.एस गुप्ता और छात्र युवा मंच परिवार के सोमनी अध्यक्ष प्रिति झा, सोमनी सचिव कुमुदिनी देशमुख, सोमनी मंडल महामंत्री नितेश साहू, सोमनी मंडल मंत्री योगेश साहू, नितिन साहू, संयज महिलांग जिला छात्रा प्रमुख हेमा साहू उपस्थित थे ।

Monday, 23 November 2020

रोड सेफ्टी सेल से जुड़कर ग्राम सिंघोला में चला यातयात जागरूकता अभियान

जय 🇮🇳 हिन्द
                       भारत माता की जय

रोड सेफ्टी सेल से जुड़कर ग्राम सिंघोला में चला यातयात जागरूकता अभियान


भारत सरकार सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के दिशा निर्देश व राजनांदगांव यातयात विभाग के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ वाहन चालक प्रशिक्षण संचालक वेलफेयर सोसायटी द्वारा ग्राम सिंघोला में यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया , वाहन चालकों व आमजनों को यातायात नियमो के प्रति जागरूक करते हुए पाम्पलेट का वितरण कर हेलमेट की अनिवार्यता , शराब पीकर वाहन न चलाने की समझाइश देते हुए यातयात सिग्नल की जानकारी रखने व पालन करने का निवेदन किया, 


जन जन तक पहुचे यातायात नियमो की जानकारी 

सिंघोला क्षेत्र के जनपद सदस्य श्रीमती ललिता साहू ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है पर सड़क दुर्घटनाओ को रोकने का एक ही उपाय है कि जन जन तक यातायात नियमो का प्रचार प्रसार हो और प्रत्येक वाहन चालक यातायात नियमो का पालन करें ।

ग्राम सरपंच मुकेश साहू ने बताया कि युवा वर्ग में यातायात नियमो के पालन के प्रति गंभीरता नही है अधिकतर देखा जाता है कि युवक युवती नियमो का उल्लंघन करते हुए तीन सवारी , ट्रैफिक सिग्नल तोड़ना जैसे कार्य करते है।

संस्था के सदस्यों ने मुख्य मार्ग में आवाजाही करने वाले वाहन चालकों सहित ग्राम के युवा युवती व बुजुर्ग को पाम्पलेट वितरण कर यातायात नियम का पालन करने निवेदन किया इस जागरूकता अभियान में प्रियंक सोनी, जनपद सदस्य श्री मति ललिता साहू, जनपद प्रतिनिधि/ श्री डोमार साहू जी, श्री जितेन्द्र कुमार साहू, अनिल साहू, हेमंत ठाकुर,भोज निषाद,ठामेश्वर साहू, पुष्पेन्द्र साहू, कमलेश साहू, चंद्र शेखर साहू, गजेन्द्र भारद्वाज,हुमेश विश्वाकर्मा यातायात जागरूकता अभियान चलाया।

           🙏🙏🙏
           जितेन्द्र कुमार साहू
            ट्राफिक वार्डन राजनांदगांव

Wednesday, 4 November 2020

घुटनो के बल बैठकर निगम आयुक्त से किये छात्र युवा मंच ने प्रार्थना ।

 घुटनो के बल बैठकर निगम आयुक्त से किये छात्र युवा मंच ने प्रार्थना ।



जरूरतमंद दीन दुखियों के आवेदन पर बिना रिश्वत लिए निर्धारित समय सीमा में हो कार्यवाही ।


नगर निगम में बढ़ते भ्रष्टाचार , अधिकारी कर्मचारियों की अकर्मण्यता व आयुक्त के दुर्व्यवहार के विरोध में आज गुरुवार को छात्र युवा मंच परिवार के आह्वान में जिले के प्रमुख पदाधिकारी ने नगर निगम परिसर में जमकर हल्ला बोलते हुए नारेबाजी की , एक घंटे तक चले इस आंदोलन में मंच के पदाधिकारियों ने निगम आयुक्त को अपने व्यवहार सुधारने और निगम में पदस्थ भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी पर साहस करते हुए कार्यवाही करने की मांग की । इस दौरन युवाओ ने घुटनो के बल बैठ कर ज्ञापन का पाठन कर निगम आयुक्त से प्रार्थना किया कि शहर को साफ स्वच्छ हरा भरा करने के साथ निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार , दुर्व्यवहार जैसे बुराइयों को दूर कर नगर निगम को स्वच्छ बनाये । 


आवेदन देने पर निगम आयुक्त देता है जेल भेजने की धमकी - चंद्रभान जंघेल


छात्र युवा मंच परिवार के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रभान जंघेल ने बताया कि भाजपा शहर उपाध्यक्ष नागेश यदु के साथ 4 अगस्त को स्वर्गीय शोभा सोनी के सहयोग से निगम आयुक्त को प्रधानमं

Monday, 2 November 2020

एक आवाज-आयुक्त के खिलाफ नगर निगम आयुक्त शर्म करो, शर्म करो

 *एक आवाज-आयुक्त के खिलाफ* 


नगर निगम आयुक्त शर्म करो, शर्म करो 


छात्र युवा मंच के संयोजक व शहर भाजपा उपाध्यक्ष नागेश यदु के साथ निगम आयुक्त ने जो दुर्व्यवहार किया है। उसके खिलाफ 



           एक आंदोलन 


 बुधवार 

समय 11 बजे 

स्थान- नगर निगम परिसर राजनांदगांव 


                🙏 🙏

            *प्रवीण मारकंडे*

        *प्रदेश मीडिया प्रभारी*

     *छत्तीसगढ़ सदस्यता प्रभारी* 

          *(8103547778)*  

            *छात्र  युवा मंच*

       *राजनांदगांव छत्तीसगढ़*

*प्रभारी कॉविड- 19 आनलाइन परीक्षा*

Featured Post

प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूर्ण होने पर छात्र युवा मंच ने किया रिकार्ड 107वा रक्तदान शिविर

प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूर्ण होने पर छात्र युवा मंच ने किया रिकार्ड 107वा रक्तदान शिविर संस्कारधानी राजनांदगांव में श्...

Popular Posts