Wednesday, 27 April 2022

10 वी कक्षा से कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर

 

10 वी कक्षा से कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर


कैरियर गाइडेंस की क्लास


तथागत ट्यूटोरियल्स ( अम्बेडकर चौक राजनांदगांव ) में 


समय 12 बजे संचालित हो रहा है ।


आज ही अपना पंजीयन कराये ।



श्री समीर गजभिए सर द्वारा कैरियर गाइडेंस किया गया साथ ही स्टूडेंट्स को भूगोल , प्रतियोगी परीक्षा की पुस्तकें व छत्तीसगढ़ का नक्शा दिया गया ।


देश हित और समाज के प्रति रचनात्मक व सकारात्मक कार्य करने वाली सेवाभावी राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच परिवार द्वारा 14 अप्रैल को एक माह ग्रीष्मकालीन व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन किया गया है ।


जिसमें कैरियर गाइडेंस, योगा, डांस, कंम्पयूटर, पेंटिंग, कराटे, चेस, तीरंदाजी, रस्सी जंप, टैली, सिंगिंग और सभी प्रतिभागिता परीक्षाओं की बेहतर तैयारी हेतु सही मार्गदर्शन आदि दिया जाएगा ।


आज भी अधिकांश युवा सहीं मार्गदर्शन प्राप्त न होने पर सभी कोर्स करने के बाद भी बेरोजगार घुम रहें है, आपके पास अवसर है


कैरियर गाईडेंस कार्यक्रम का लाभ लेकर अपना भविष्य निर्धारित करें। 


आज ही अपना पंजीयन कराये कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम में अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें 


• प्रदेश संयोजक मान. नागेश यदु जी 8109449943

• प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रवीण मारकंडे 9770952068

Tuesday, 26 April 2022

प्रदेशाध्यक्ष भगवा वंदन मंच कृष्णकांत साहू जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएं

 

प्रदेशाध्यक्ष भगवा वंदन मंच कृष्णकांत साहू जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएं


हंसमुख और सरल स्वभाव के मिलनसार व्यक्तित्व के धनी राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच परिवार के प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय स्वयंसेवक, NSS गोल्ड मेडलिस्ट कृष्णकांत साहू जी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएं



Krishnakant Sahu  #छात्र_युवा_मंच_छत्तीसगढ़ #रक्तदान_बनेगा_जन_अभियान #जन्मदिन #बधाई


Saturday, 23 April 2022

रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए श्री जितेंद्र कुमार साहू रक्तवीर को विभूति अलंकरण सम्मान से किया गया अभिनन्दन

 


*राष्ट्र व समाज सेवा के क्षेत्र में कार्यरत 100 विभूतियों को वक्ता मंच ने किया सम्मानित* 


*रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए श्री जितेंद्र कुमार साहू रक्तवीर को विभूति अलंकरण सम्मान से किया गया अभिनन्दन*



 प्रदेश की सामाजिक संस्था वक्ता मंच द्वारा  16 अप्रैल को राजधानी के वृंदावन सभागृह में संपन्न विभूति अलंकरण समारोह में समाज की बेहतरी के लिये कार्यरत 100 व्यक्तियों व संस्थाओं को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ विधायक व पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा थे । अध्यक्षता विधायक व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने की । विशिष्ट अतिथि सुधीर शर्मा , एच सी डेहरे एवं रुकमणि रामटेके थे । वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि रायपुर , भिलाई , धमतरी , राजिम , गरियाबंद , राजनंदगांव व बालोद की विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही संस्थाओ व व्यक्तियों का इस अवसर पर अभिनंदन किया गया । मुख्यत : खेल, शिक्षा , राजनीति ,चिकित्सा ,पत्रकारिता , लेखन , समाज सेवा , शिक्षा ,साहित्य , कला,संस्कृति , गायन , वादन , रक्तदान व आध्यात्म के क्षेत्र से जुड़े लोगों को सम्मानित किया गया । 


सम्मान के इस कड़ी में श्री जितेंद्र कुमार साहू रक्तवीर 29बार रक्तदान AB+ रक्तदाता,रक्तमित्र, रक्तवीर को रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु विभूति अलंकरण सम्मान से सम्मानित किया गया l


उल्लेखनीय है कि वक्ता मंच द्वारा प्रतिवर्ष विभूति अलंकरण समारोह के माध्यम से बड़े पैमाने पर प्रदेश की प्रतिभाओ का सम्मान किया जाता है । आज इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि सम्मानित हो रहे लोगो के मानवता से परिपूर्ण कार्यों के कारण ही प्रदेश की अलग पहचान बनी हुई है । आज इस अवसर पर राजेश पराते , शुभम साहू , विवेक बेहरा , प्रगति पराते , यशवंत यदु , डा इंद्रदेव यदु , हरिशंकर सोनी , लीलाराम साहू , दुष्यंत साहू , मिनेश साहू , विकास कश्यप , मोहन निषाद , कुलदीप चंदेल , संजय साहू , कुमुद लाड , डॉ कमल वर्मा , ज्योति शुक्ला सहित पूरी टीम वक्ता मंच उपस्थित थी । कार्यक्रम के दौरान शहर की बाल प्रतिभाओ ने मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।


छात्र युवा मंच परिवार के रचनात्मक व सकारात्मक कार्यों को जन जन तक पहुंचाना है और रक्तदान को जन अभियान बनाना है - प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रवीण मारकंडे 9770952068

शीतल वर्मा बने छात्र युवा मंच के जिला मंत्री

 शीतल वर्मा बने छात्र युवा मंच के जिला मंत्री


देश हित और समाज के प्रति रचनात्मक व सकारात्मक कार्य करने वाली सेवाभावी राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच परिवार द्वारा चलाए जा रहे 43 प्रकार के अभियान में जोड़ा जा रहा है साथ ही ऊर्जावान सदस्यो को पदाधिकारी भी नियुक्त किया जा है।


प्रदेश संगठन लिकेश्वर सिन्हा एवं संयोजक नागेश यदु के अनुशंसा प्रदेश प्रमुख दीपक देवांगन प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभान जंघेल जिला प्रभारी लव कुमार साहू, जिला प्रमुख गोविंदा सेन और जिला अध्यक्ष खिलेन्द सिन्हा, रोमेश साहू जिला मंत्री होंगे। के दिशा निर्देश में छात्र युवा मंच के शीतल वर्मा


प्रदेश स्तरीय सभी कार्यकर्त्ताओं ने शीतल वर्मा को जिला मंत्री पद ग्रहण करने की बधाईया एवं शुभकामनाएं प्रेषित किये।


शीतल वर्मा ने बताया की सत्र 2020 में छात्र युवा मंच परिवार का सदस्य बना | छात्र युवा मंच परिवार के द्वारा प्रत्येक ग्रामीण अंचल में ग्राम अध्यक्षों का नियुक्त किया गया जिसमें शीतल वर्मा को ग्राम अध्यक्ष के पद में नियुक्त किया गया, जिसमें अगस्त में छात्र युवा मंच परिवार डोंगरगढ़ में शहर सोशल मीडिया प्रभारी चुना गया, मार्च में डोंगरगढ़ क्षेत्र के ग्रामीण सदस्यता प्रभारी बनाया गया और छात्र युवा मंच परिवार का एक अंग भगवा वंदन मंच में प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी है।


शीतल वर्मा ने कहा कि


छात्र युवा मंच परिवार एक ऐसा संगठन है जो कि छात्रों से प्रारंम्भ होकर युवाओं तक पहुँच कर एक मंच प्रदान करना छात्र युवा मंच कहलाया हैं ।


छात्र युवा मंच परिवार में बिना राजनीति के लोगों की सहायता एवं उसकी हर एक संभव मदद करना छात्र युवा मंच का प्रमुख उद्देश्य है।


इसमें प्रमुख अभियान है


* रक्तदान बनेगा जन अभियान


* निःशुल्क शिक्षा अभियान * चिड़ियाँ सुरक्षा अभियान


* कोरोना जागरुकता अभियान


* शासन की योजनाओं का जानकारियां उपलब्ध कराना।


छात्र युवा मंच का उद्देश्य छात्र युवा मंच छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों में भी अपना संगठन स्थापित कर चुके हैं। मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, बिहार इत्यादि राज्यों में छात्र युवा मंच के पदाधिकारी एवं सदस्य बनाये गए हैं।

छात्र युवा मंच परिवार द्वारा ग्रीष्मकालीन व्यक्तित्व विकास शिविर

 


14 अप्रैल डॉ भीमराव आंबेडकर जी के जयंती के अवसर पर व्यक्तिगत विकास और कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन


डॉ भीमराव आंबेडकर जी के जयंती के अवसर पर 


देश हित और समाज के प्रति रचनात्मक व सकारात्मक कार्य करने वाली सेवाभावी राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच परिवार द्वारा 14 अप्रैल को एक माह ग्रीष्मकालीन व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन किया गया है ।



जिसमें कैरियर गाइडेंस, योगा, डांस, कंम्पयूटर, पेंटिंग, कराटे, चेस, तीरंदाजी, रस्सी जंप, टैली, सिंगिंग और सभी प्रतिभागिता परीक्षाओं की बेहतर तैयारी हेतु सही मार्गदर्शन आदि दिया जाएगा ।


आज भी अधिकांश युवा सहीं मार्गदर्शन प्राप्त न होने पर सभी कोर्स करने के बाद भी बेरोजगार घुम रहें है, आपके पास अवसर है


कैरियर गाईडेंस कार्यक्रम का लाभ लेकर अपना भविष्य निर्धारित करें। 


14 अप्रैल को एक माह ग्रीष्मकालीन व्यक्तित्व विकास शिविर और कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है राजनांदगांव में अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें 

• प्रदेश संयोजक मान. नागेश यदु जी 8109449943,  9425588469

• प्रदेश मीडिया प्रभारी - प्रवीण मारकंडे 9770952068

आज ही पंजीयन कराये


21 अप्रैल से म्युथाई किक बॉक्सिंग क्लास प्रारंभ ( प्रशिक्षक श्री सुरेश साहू सर )


22 अप्रैल से डांस क्लासेस प्रारंभ   

( प्रशिक्षक श्री विशाल शर्मा सर )


25 अप्रैल से चेस प्रशिक्षण प्रारंभ

 ( प्रशिक्षक श्री रजनीकांत बख्शी सर )


छात्र युवा मंच परिवार द्वारा ग्रीष्मकालीन व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।

Featured Post

प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूर्ण होने पर छात्र युवा मंच ने किया रिकार्ड 107वा रक्तदान शिविर

प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूर्ण होने पर छात्र युवा मंच ने किया रिकार्ड 107वा रक्तदान शिविर संस्कारधानी राजनांदगांव में श्...

Popular Posts