रक्तवीरो का नया भारत जो रक्तदान कर बचाएगा अनजान मरीजों की जान की संकल्पना से 17 सितंबर विश्वकर्मा जयंती व देश के प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस पर हुआ छत्रपति शिवाजी महाराज रक्तवीर संगठन का गठन
सम्पूर्ण विश्व की रचना भगवान विश्वकर्मा जी के द्वारा किया गया था जिन्हे शिल्पकार भगवान के रूप में माना जाता है, साथ ही आधुनिक भारत को एक नया भारत के रूप में शिल्प करने वाले भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन 17 सितम्बर के अवसर पर छात्र युवा मंच परिवार ने अपने महत्वपूर्ण अभियान कार्य रक्तदान के क्षेत्र का विस्तार करते हुए हिन्दू धर्म रक्षक छत्रपति शिवाजी महाराज को आदर्श मानते हुए रक्तवीर मंच का निर्माण करते हुए प्रदेश पदाधिकारियों की घोषणा 16 सितम्बर को महावीर मंदिर में संगठन की आयोजित बैठक में किया गया, रक्तवीर मंच की स्थापना रक्तदान को जनअभियान बनाकर समाज के प्रत्येक वर्ग को रक्तदान कर मानव जीवन बचाने के संकल्प के साथ किया गया !
देश धर्म की रक्षा के लिए मरने की नहीं, बल्कि आज जीने की जरूरत है
छात्र युवा मंच के प्रदेश संयोजक नागेश यदु व प्रदेश संगठक लिकेश्वर सिन्हा ने बैठक में सम्मिलित युवाओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत की देवभूमि वीर सपूतो की भूमि है आजादी के पूर्व हमारे देश के कई महापुरुषों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपना सर्वस्व अपर्ण करते हुए अपने शरीर के एक एक बून्द को मातृभूमि की सेवा में अर्पित किये है, आज भी इस देवभूमि को सेवा त्याग सम्पर्ण करने वाले वीर युवाओ की आवश्यकता है जो देश धर्म समाज की सेवा करते हुए देश के लिए जिए, इन भावो और संकल्प के साथ छत्रपति शिवाजी महाराज रक्तवीर मंच की स्थापना किया गया !
रक्तदान की ज्योत को जन जन तक पहुंचा कर प्रदेश को प्रकाशमय करने की बागडोर मोहित साहू व माधव साहू को सौंपी गयी !
देश में हरित क्रांति, श्वेत क्रांति के बाद एक नवीन सेवा क्रांति, रक्त क्रांति की ओर आगाज करते हुए रक्तदान को जन अभियान का लक्ष्य देते हुए प्रदेश संगठन का विस्तार प्रदेश संयोजक नागेश यदु की उपस्थिति में करते हुए प्रदेश पदाधिकारियो की नियुक्ति की गई।
प्रदेश प्रमुख मोहित साहू एवं प्रदेश अध्यक्ष माधव राम साहू ने छत्रपति शिवजी महाराज रक्तवीर मंच की प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए मनीष साहू को प्रदेश महामंत्री, विकास साहू ,निखिल पटवा,निखिल नंदे,प्रदेश मंत्री तेजलाल देवांगन, प्रदीप चंद्रवंशी,शिव साहू, ओमकार वर्मा,प्रदेश उपाध्यक्ष भीमराज वर्मा,कुमार साहू, किसन सिन्हा, सुखदेव साहु, नीलकमल बढ़ई,ललित निषाद, प्रवीण सहारे, योगेश साहू, प्रदेश कोषाध्यक्ष यश रुचंदानी, प्रदेश मीडिया प्रभारी अवतार सेन,टूम्मन साहू, डालेश्वर साहु, युवाकान्त, बिरेश वर्मा, प्रदेश सोसल मीडिया प्रभारी वैभाव सिंह राजपूत पदाधिकारी रहेंगे ।
No comments:
Post a Comment