छत्तीसगढ़ प्रदेश के इतिहास में पहली बार विवाह के अवसर पर होगा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन
रक्तदान को जन अभियान बनाने को संकल्पित होकर जिले कि सेवाभावी संस्था छात्र युवा मंच, विवाह अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजन करने जा रही है जो कि अपने आप में एक अनोखा विवाह होगा जो समाज में एक नए विचार नया सदेश होगा जिससे समाज में एक नई चेतना का संचार होगा, देश हित और समाज के प्रति रचनात्मक व सकारात्मक कार्य करने वाली सेवाभावी राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच परिवार द्वारा रक्तदान को जन अभियान बनने के लिए रक्तदान के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही है
छत्तीसगढ़ के रिवार्ड में अभी तक के राजनांदगांव की सेवाभावी संगठन छात्र युवा मंच परिवार द्वारा 68 शिविर का आयोजन किया गया और 3500 से अधिक जरूरतमंद मरीजों को सफलतापूर्वक रक्त उपलब्ध कराया जा चुका है , छात्र युवा मंच परिवार के द्वारा 48 प्रकार के रचनात्मक व सकारात्मक अभियान निरंतर चलाया जा रहा है जिसमें से प्रमुख अभियान रक्तदान बनेगा जन अभियान है
रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने व रक्तदान को जन अभियान बनने के लिए जन्मदिन के अवसर पर, महापुरुष की याद में और शहीद जवानों की याद में निरंतर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है
छात्र युवा मंच परिवार के द्वारा पहली बार 2 फरवरी विवाह के अवसर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है
यहां रक्तदान शिविर संगठन का सबसे बड़ा और विशाल रक्तदान शिविर होगा जिससे समाज को एक सकारात्मक संदेश मिलेगा जिससे रक्तदान के प्रति लोग जागरूक होंगे
No comments:
Post a Comment