छात्र युवा मंच खैरागढ़ की मीटिंग संपन्न हुआ . महत्वपूर्ण विषयों में चर्चा हुआ. खैरागढ़ के अन्य स्कूल में रक्तदान जागरूकता सामान्य ज्ञान परीक्षा करवाने के लिए परीक्षा प्रभारी नियुक्त किया गया.
इस मीटिंग में श्री नागेश यदु सर प्रदेश संयोजक, चंद्रभान जंघेल सर प्रदेश अध्यक्ष , योगेश जंघेल प्रदेश सदस्यता प्रमुख ,प्रीति वर्मा प्रदेश अध्यक्ष ( मातृ शक्ति वंदन मंच) ,ओमकार वर्मा प्रदेश मंत्री, शिखा वर्मा प्रदेश महामंत्री, काजल कोठले कॉलेज अध्यक्ष, टिकेन्द्र वर्मा, प्रियंका साहू, खुमेश्वर वर्मा, रामचंद्र वर्मा, आराधना पाटिला, किर्ती यदु, डाली वर्मा, माया मेन्द्र, गीतू वर्मा, सिया राजपूत, डेमन साहू, देवकी गेंड्रे, चंदन चौरे, वैभव राजपूतकी उपस्थिति में संपन्न हुआ.
No comments:
Post a Comment