स्कूल में ड्रेस परिवर्तन के लिए आपका क्या मत है
🙏 सम्मनिय गुरुजनों , प्रशासनिक अधिकारी , प्रबुद्ध जनों , ने अपना विचार व्यक्त किये -:
👉 स्कूल ड्रेस सहज नहीं है तो इसमें अवश्य बदलाव होना चाहिए। ताकि अन्य गतिविधियां करते समय उन्हें असहज न हो।👍🏻
👉 8 वी के बाद स्कूल ड्रेस सूट होना चाहिए , शहर के दो बड़े प्रायवेट स्कूल में लड़कियों का स्कूल ड्रेस सूट है तो बाकी स्कूल में क्यों नही
👉 इसीलिए तो कक्षा नवमीं से बारहवीं तक लड़कियों के लिए सलवार सूट की व्यवस्था बनाई गई है। अपके द्वारा इस विषय का संज्ञान लिया गया इसके लिए आपका अनेकानेक आभार परन्तु शायद ही किसी पालक ने कही लिखित शिकायत करी हो; पालकों को स्वयं आगे आकर अपनी बात को रखना चाहिए। युवा होती बच्चियों का सबसे शालीन एवम् मर्यादित आवरण सलवार सूट और दुपट्टा ही है।
👉 मेरा तो इससे आगे भी विचार है कि, सम्पूर्ण भारत मे एक ही शिक्षा प्रणाली होना चाहिए और एक ही प्रकार का स्कूल ड्रेस वो भी सफेद होना चाहिए और शिक्षक एवं विद्याथिर्यों सभी के लिए लागू होना चाहिए।
👉 एकदम सही बात है भैया क्योंकि बच्चे का पुस्तक कापी ही भारी है कि वह बैग संभाले की साईकिल कि अपना ड्रेस हमारे जोक शिक्षा विभाग के ऊपर जो अधिकारी बैठे हुए हैं उसको इस बारे में अवश्य सोचना चाहिए
👉 Jis kapde ko pahan kar bhi asahaj lage wo vastra kis kaam ka..🙏
👉 पालक स्कूल प्रबंधन समिति से शिकायत कर 8 वी से ऊपर क्लास के लिए सूट लागू करने की मांग करे
👉 बच्चे अंग्रेजी शिक्षा सीखे , ज्ञान अर्जित करे, पर विदेशी परिधान से बचे
No comments:
Post a Comment