रक्तदान कर मनाये अपना जन्मदिन
विचार के प्रणेता
सिध्दांत मूल्यों व व्यक्तित्व के धनी समीर गजभिये सर जी के जन्मदिन पर 9 दिसंबर रक्तदान शिविर
#तथागत_ट्यूटोरियल्स संस्थापक माननीय समीर गजभिये सर जी के जन्मदिन के अवसर पर दिनांक 9 दिसंबर 2022 स्थान अम्बेडकर चौक राजनांदगांव समय सुबह 9. 00 बजे से प्रारंभ
विदित है की छात्र युवा मंच परिवार रक्तदान को जन अभियान बनाने निरंतर प्रयासरत है साथ ही युवाओ व् समाज के प्रत्येक जन को अपना, अपने प्रियजनों का व् अपने आदर्श, गुरुओ के जन्मदिन को सकारात्मक रचनात्मक रूप से मनाते हुए रक्तदान करने का अभियान भी निरंतर चला रहा है, जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान करने का विचार तथागत ट्यूटोरियल्स संस्थापक माननीय समीर गजभिये सर जी के विधार्थी जीवन की घटना से प्रेरित होकर प्रारंभ किया गया है, गजभिये सर जी के विचार का प्रभाव धीरे धीरे पुरे प्रदेश में पल्ल्वित हो रहा है !
#छात्र_युवा_मंच_छत्तीसगढ़ #छत्रपति_शिवाजी_महाराज_रक्तवीर_मंच #प्रधानमंत्री_रक्तवीर_मंच #praveen_markande #Awards2022 #शतरंज_चैलेंज #socialwork
#cgpscmains #examination #Blooddonation
No comments:
Post a Comment