देश हित और समाज के प्रति रचनात्मक व सकारात्मक कार्य करने वाली सेवाभावी राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच परिवार के द्वारा द्वितीय साप्ताहिक बैठक का आयोजन किया गया था
जिसमें आज आगामी कार्यक्रम के विषय में चर्चा किया गया छात्र युवा मंच प्रदेश संयोजक मान श्री नागेश यदु जी के दिशा-निर्देश एवं नेतृत्व में इस बैठक का आयोजन किया गया था
• प्रतिदिन 3 सदस्यों को तृतीय बैठक की सुचना देना है कौल करके उसकी जानकारी ग्रुप में शेयर करना है
• सभी स्कूलों से 10वीं और 12वीं मेधावी विद्यार्थी की सूची लेना है साथ ही साथ जिन स्कूलों में आवेदन नहीं दिए हैं आवेदन देकर तुरंत मेधावी विद्यार्थी का सूची लेना है
• छात्र युवा मंच परिवार के फेसबुक पेज को 1000 Follower And Like Comment करना है
नागेश यदु जी ने बताया कि छात्र युवा मंच परिवार निरंतर रचनात्मक व सकारात्मक कार्य करते रहते हैं प्रतिवर्ष 10 वीं और 12 वीं मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है इस वर्ष भी मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा ।
प्रदेश तकनीकी व संचार प्रमुख प्रवीण मारकंडे ने बताया कि आज बैठक में सभी पदाधिकारी और सदस्यों को तृतीय बैठक के लिए ज़िम्मेदारी दिया गया
आगामी तृतीय बैठक के लिए प्रतिदिन 3 सदस्यों को बैठक में आने के लिए सुचना देना है, 10 वीं और 12 वीं मेधावी विद्यार्थी की सूची लेना है साथ ही साथ जिन स्कूलों में मेधावी विद्यार्थी की सूची प्राप्त करने के लिए आवदेन नहीं दिया गया है आवदेन देने के साथ सूची भी लेना है यहां कार्य 20 भी तक पूर्ण करना है, उसके आगामी मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह में सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा ।
साथ ही साथ प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रभान जंघेल जी ने कहा कि हमारे साप्ताहिक बैठक करने का उद्देश्य संगठन से जुड़े सभी पदाधिकारी और सदस्यों का व्यक्तित्व विकास करना है बैठक में आने से अपने विचारों को रख सकते हैं इसे उनका व्यक्तित्व विकास हो जो आपके हमेशा काम आएंगे, लम्बे समय जो पदाधिकारी और सदस्य बैठक में नहीं आ पा रहे थे उन सभी पदाधिकारी और सदस्यों को तृतीय बैठक में आना अनिवार्य है, संगठन के। बैठक में जो जिम्मेदारी दिया गया है उसे सभी को पूरी इमानदारी और कर्तव्य निष्ठा से करना है छात्र युवा मंच परिवार की सभी अपडेट छात्र युवा मंच परिवार के वेबसाइट और फेसबुक पेज में प्रतिदिन मिलेगा ।
आज इस बैठक में प्रदेश संयोजक मान श्री नागेश यदु जी, प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रभान जंघेल जी, प्रदेश तकनीकी व संचार प्रमुख प्रवीण मारकंडे, प्रदेश सचिव भागवत वर्मा जी, प्रदेश महामंत्री मनीष साहू जी, अवतार सेन जी उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment