Tuesday, 13 June 2023

छात्र युवा मंच परिवार सुश्री मोनिका साहू जी बनी सोमनी मॉडल कालेज अध्यक्ष

छात्र युवा मंच परिवार सुश्री मोनिका साहू जी बनी सोमनी मॉडल कालेज अध्यक्ष 


देश हित और समाज के प्रति रचनात्मक व सकारात्मक कार्य करने वाली सेवाभावी राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच परिवार के प्रदेश संयोजक मान श्री नागेश यदु जी के आदेशानुसार प्रदेश तकनीकी व संचार प्रमुख प्रवीण मारकंडे जी नेतृत्व में आज सुश्री मोनिका साहू जी को सोमनी मॉडल कालेज अध्यक्ष नियुक्त किया गया आशा करते हैं कि मोनिका साहू जी अपनी इस नई जिम्मेदारी को पूरी इमानदारी और कर्तव्य निष्ठा से पूर्ण करेंगी और संगठन में नए सदस्यों को जोड़ने का प्रयास करेंगे। 


आप भी हमारे राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच परिवार से जुड़ना चाहते हैं तो हमें संपर्क करें, 9770952068,

 9425588469 छात्र युवा मंच परिवार के सभी पदाधिकारी और सदस्यों ने मोनिका साहू जी को कोलेज अध्यक्ष बनने की बहुत - बहुत बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएं दिया

शंकरपुर वार्ड के घर घर मे दस्तक देकर जगायेंगे रक्तदान का अलख By knocking in every house of Shankarpur ward, blood donation will be awakened

शंकरपुर वार्ड के घर घर मे दस्तक देकर जगायेंगे रक्तदान का अलख 


मीटिंग मे हुआ निर्णय,छात्र युवा मंच संगठन की स्थापना दिवस व 12 जुलाई 2009 में शहीद पुलिस अधीक्षक व 29 जवानों की याद में विशाल रक्तदान शिविर का होगा आयोजन



 रक्तदान के क्षेत्र मे उल्लेखनीय कार्यक्रम करने वाली संस्था छात्र युवा मंच का संचालन समिति की मीटिंग शहर के महावीर चौक मे स्थित महावीर मंदिर मे आयोजित की गयी जिसमे संगठन के संचालन समिति पदाधिकारी उपस्थित हुए, पदाधिकारीयों ने आपसी चर्चा विमर्श कर आगामी 12 जुलाई को शंकरपुर वार्ड मे संगठन के स्थापना दिवस व 12 जुलाई 2009 मे शहीद हुए जवानो की याद मे रक्तदान शिविर आयोजन करने की रुपरेखा बनाई गयी इस सेवा व पुण्य कार्य के लिए सर्वसम्मति से संगठन के प्रदेशध्यक्ष चंद्रभान जंघेल को कार्यक्रम प्रभारी व लोकेश बारापात्रे को सह प्रभारी की जिम्मेदारी सौपी गयी, कार्यक्रम प्रभारी चंद्रभान जंघेल ने बताया की सी वाय एम परिवार विगत 12 वर्षों से रक्तदान को जन अभियान बनाने निरंतर कार्य कर रही है और प्रतिवर्ष 12 जुलाई को  संगठन अपने स्थापना दिवस मना कर युवाओं मे राष्ट्र धर्म समाज के प्रति सेवा और समर्पण का भाव पैदा कर रही है साथ ही शहीद जवानों की याद में प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर आयोजित कर शहीदों की शहादत को नमन करती है  इस वर्ष भी शंकरपुर वार्ड मैं विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया है जिसकी संगठनात्मक सहमति व रूपरेखा संगठन के प्रदेश पदाधिकारीयों के दिशा निर्देश मे बनाई गयी, जिसमे 10 सदस्यीय टीम को घर घर जाकर लोगो को रक्तदान के प्रति जागरूक करने की जिम्मेदारी दी गयी है यह टीम 20 जून से प्रतिदिन शंकरपुर के सभी गलियों के घर घर जाकर युवाओं को रक्तदान करने की अपील करेंगे

 थैलीसीमिया, सिकलीन मे जागरूकता व रक्तदान के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए करें कार्य -: दीपक देवांगन

छात्र युवा मंच के प्रदेश प्रमुख श्री दीपक देवांगन जी ने संगठन के समस्त पदाधिकारियों को दिशा निर्देशित करते हुए कहा है कि आज समाज में सिकलीन व थैलेसीमिया जैसे बीमारी गंभीर बीमारी लगातार बढ़ती जा रही है जिसके रोकथाम व जागरूकता का भी प्रयास मंच परिवार को करना चाहिए साथ ही रक्तदान के प्रति फैली भ्रान्तियो को भी दूर करने कार्य करना चाहिए, अधिकांश लोगो को निजी ब्लड बैंक मे लगने वाले जाँच शुल्क की पूरी जानकारी के अभाव मे मन मे यह भ्रम बना लेते है की ब्लड बैंको मे ब्लड की बिक्री की जाती है जो की सरासर गलत है नाको के नियमानुसार पुरे भारतवर्ष मे ब्लड जाँच शुल्क के रूपये मे 1450 रूपये निर्धारित किया गया है डोनर के द्वारा दिए गए रक्त के जाँच के बाद ही मरीजों को ब्लड देने का नियम है इस जाँच मे सात गंभीर बीमारी व ब्लड बैग का शुल्क समाहित रहता है, रक्त प्राप्त करने के लिए किसी न किसी युवा को रक्तदान करना आवश्यक है इसी के आधार पर रक्त प्राप्त होता है, जिसके प्रति भी समाज मे जन जागरूकता का अभाव है

Friday, 2 June 2023

रस्सी जम्प प्रतियोगिता 4 जून से 10 जून तक


रस्सी जम्प प्रतियोगिता 4 जून से 10 जून तक


 छात्र युवा मंच परिवार द्वारा बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए ग्रीष्मकालीन व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन शीतला माता मंदिर गार्डन में आयोजित कर रही है इस शिविर में युवाओं व बच्चों को विविध प्रकार खेल कराते डांस बेडमिंटन शतरंज रस्सी जम्प आदि से प्रशिक्षित किया जा रहा है इसी इसी कड़ी में 4 जून से 12 जून तक रस्सी जंप प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी वर्ग के खिलाडी सम्मिलित हो सकते हैं यह प्रतियोगिता जन्मदिन को रचनात्मक सकारात्मक रूप से मनाते हुए किया जा रहा है 4 जून को नई दुनिया ब्यूरो चीफ मिथिलेश देवांगन, गजेंद्र निर्मलकर राकेश वर्मा  संतराम यादव रुपेश देवांगन जितेंद्र साहू निर्मल निर्मोही शरण्या सूर्यवंशी राजनांदगाव पत्रिका एडिडर खेमराज वर्मा जी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित किया जाएगा जिसमें बच्चों को नकद पुरुस्कार व उपहार से पुरस्कृत भी किया जाएगा 



 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व गायत्री परिवार के विचारों को आगे जनक्रांति बनाने के लिए कार्य कर रही है छात्र युवा मंच परिवार


 छात्र युवा मंच संगठन के प्रदेश सयोजक नागेश यदु ने बताया की जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाने का अभियान,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व गायत्री परिवार द्वारा विगत कई वर्षों से किया जा रहा है इसी कड़ी से जुड़ते हुए छात्र युवा मंच परिवार 10 वर्षों से जन्मदिन को रचनात्मक सकारात्मक रूप से मनाते हुए युवाओं को प्रेरित कर रही है और अपने आयोजनों का आयोजन समाज के विभिन्न वर्गों के जन्मदिन पर आयोजित कर रही है इसी कड़ी पर समाज के पत्रकार, शासकीय कर्मचारी अधिकारी, समाजसेवी राजनेता युवा व बच्चों के जन्मदिन पर विविध प्रकार के आयोजन रक्तदान शिविर, पौधरोपण सम्मान समारोह आदि का आयोजन करती है इसी कड़ी मे रस्सी जम्प प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है

Featured Post

प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूर्ण होने पर छात्र युवा मंच ने किया रिकार्ड 107वा रक्तदान शिविर

प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूर्ण होने पर छात्र युवा मंच ने किया रिकार्ड 107वा रक्तदान शिविर संस्कारधानी राजनांदगांव में श्...

Popular Posts