Saturday, 1 July 2023

छात्र युवा मंच परिवार की प्रीति टंडन जी बनी सोमनी स्कूल अध्यक्ष Preeti Tandon of Student Yuva Manch family became Somni school president

छात्र युवा मंच परिवार की प्रीति टंडन जी बनी सोमनी स्कूल अध्यक्ष

देश हित और समाज के प्रति रचनात्मक व सकारात्मक कार्य करने वाली  सेवाभावी राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच प्रदेश संयोजक मान श्री नागेश यदु जी के दिशा-निर्देश में प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रभान जंघेल जी के आदेशानुसार प्रदेश तकनीकी व संचार प्रमुख प्रवीण मारकंडे के नेतृत्व में आज सुश्री प्रीति टंडन जी को सोमनी स्कूल अध्यक्ष नियुक्त किया गया।



प्रिती टंडन पिता श्री रमेश टंडन जी निवासी ग्राम पंचायत ककरेल पोस्ट सोमनी जिला राजनांदगांव है प्रीति टंडन ने हमें बताया कि वे छात्र युवा मंच परिवार द्वारा आयोजित समान्य ज्ञान परीक्षा में भाग लिए थे जिस माध्यम से संगठन के कार्यों के बारे में उन्हें जानकारी हुआ , राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच निरंतर रक्तदान, समाज सेवा में निशुल्क शिक्षा, यातायात जागरूकता अभियान वक्षारोपण कार्य, व्यक्तित्व विकास शिविर इस तरह के रचनात्मक व सकारात्मक निरंतर करते रहते हैं आज मैं भी इस संगठन से जुड़कर अपने आप में गर्व महसूस करती हूं कि मैं छात्र युवा मंच परिवार की पदाधिकारी हूं।


आज मुझे प्रदेश संयोजक मान श्री नागेश यदु जी और प्रदेश तकनीकी व संचार प्रमुख प्रवीण मारकंडे जी के मार्गदर्शन में आज मुझे सोमनी स्कूल अध्यक्ष का दायित्व दिया है मैं इस पूरे इमानदारी और कर्तव्य निष्ठा से पूर्ण करूंगी और मैं संगठन के कार्यों को आगे बढ़ने मे अपना पूरा योगदान दुंगी । 


छत्तीसगढ़ के इतिहास में सर्वाधिक रक्तदान शिविर आयोजित वाली सेवाभावी राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच परिवार के सदस्य बनना चाहते हैं तो हमें संपर्क करें प्रदेश संयोजक मान श्री नागेश यदु 9425588469, प्रदेश तकनीकी व संचार प्रमुख प्रवीण मारकंडे 9770952068 छात्र युवा मंच परिवार के कार्यों को जन जन तक पहुंचाना है रक्तदान को जन अभियान बनना है ।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूर्ण होने पर छात्र युवा मंच ने किया रिकार्ड 107वा रक्तदान शिविर

प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूर्ण होने पर छात्र युवा मंच ने किया रिकार्ड 107वा रक्तदान शिविर संस्कारधानी राजनांदगांव में श्...

Popular Posts